CSK vs RCB Aaj Ka Match Kaun Jitega: सीएसके या आरसीबी किसका रहेगा पलड़ा भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े?

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल के 18वें सीजन का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच 28 मार्च को चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए आईपीएल के इस सीजन में भी कप्तानी की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं तो वहीं आरसीबी की टीम इस सीजन नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में खेलने मैदान पर उतरी है। दोनों टीमों में दिग्गज प्लेयर्स की मौजूदगी को देखते हुए इस मुकाबले पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, तो ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा और किसे मिल सकती है जीत।
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर पिछले कुछ सालों में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। यहां कि पिच पर दोहरा उछाल होने के साथ खेल आगे बढ़ने के साथ ये काफी धीमी भी हो जाती है। ऐसे में इस मैच में टॉस काफी अहम हो जाएगा। यहां पर पिछले सीजन हुए मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर देखा जाए तो वह 170 रनों के करीब देखने को मिला है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिक डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
विराट कोहली और नूर अहमद पर रहेगी सभी की नजरें
सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाले इस मुकाबले में 2 प्लेयर्स का प्रदर्शन इस मैच के परिणाम की दिशा को तय करने में अहम भूमिका अदा कर सकता है। विराट कोहली का आईपीएल में सीएसके के खिलाफ प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने बल्ले से 1053 रन अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाए हैं। वहीं सीएसके टीम की तरफ से खेल रहे स्पिन गेंदबाज नूर अहमद का प्रदर्शन उनकी टीम के लिए इस मैच में काफी अहम रहने वाला है। नूर ने मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।
कौन जीत सकता है ये मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले इस मुकाबले के सभी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए देखा जाए तो उसमें सीएसके टीम का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा है। हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी सीएसके जहां आगे है तो वहीं पिछले 17 सालों में आरसीबी की टीम सीएसके को एमए चिदंबरम स्टेडियम में मात देने में कामयाब नहीं हो सकी है। ऐसे में इस मैच सीएसके टीम के जीतने की अधिक उम्मीद है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
ये भी पढ़ें
आरसीबी को खत्म करना होगा 17 साल का सूखा, अब इस टीम से होगा बहुत बड़ा मुकाबला
ODI सीरीज से पहले ही बदली पाकिस्तानी टीम, इस खिलाड़ी की अचानक हुई स्क्वाड में एंट्री