A budget of Rs 375 crore will be presented in the general assembly tomorrow | 375 करोड़ का बजट कल साधारण सभा में होगा पेश: कांग्रेस पार्षद ने सौंपा ज्ञापन, कहा- कर्मचारियों के वेतन के लिए कोई कार्य योजना नहीं – Dhar News

नगरपालिका की साधारण सभा में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। बजट में 375 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। नपा अध्यक्ष नेहा बोडाने की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे से बैठक शुरू होगी।
.
बैठक में कुल 23 बिंदुओं पर चर्चा होगी। नगरपालिका प्रशासन ने सभी 30 पार्षदों और शाखा प्रभारियों को बैठक की सूचना भेज दी है। इस बीच कांग्रेस पार्षदों ने कर्मचारियों के वेतन को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि बजट में कर्मचारियों के वेतन के लिए कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई गई है।
कांग्रेस पार्षद ने की संशोधन की मांग गुरुवार दोपहर के समय नपा सीएमओ विकास डावर को कांग्रेसी महिला पार्षद सरिका ठाकुर ने एक ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में बजट को संशोधन कर पेश करने की मांग रखी गई है। पार्षद ठाकुर ने बताया कि वर्तमान प्रस्तावित बजट विभिन्न कानूनों के विरुद्ध और धार नगर की जनता के हितों के प्रतिकूल न होकर मात्र खोखली व सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसमें न कर्मचारियों के वेतन के लिए कोई कार्य योजना है। साथ ही आगामी समय में आने वाले जल संकट से निदान का कोई उपाय है। नगर में आतंक का पर्याय बने कुत्तों एवं जानवरों के लिए कोई कार्य योजना नहीं बनाई गई।
Source link