M.Tech पास का गजब दिमाग! ऊपर बकरी..नीचे मुर्गी, हर साल बिना लागत के कमा रहा 4 लाख, लोग पूछ रहे फंडा

Last Updated:
Success Story: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के एक युवक ने एमटेक पास करने के बाद गोट फार्मिंग और मुर्गी फार्म शुरू किया. खास तरीके के कारण बिना लागत के मुर्गी पल रही है. सालाना 4 लाख की कमाई आ रही है. देखने वाले हैर…और पढ़ें
बुरहानपुर के एमटेक पास ने किया कमाल.
हाइलाइट्स
- पंकज चौहान ने M.Tech के बाद मुर्गी और बकरी पालन शुरू किया
- मुर्गी पालन से पंकज को सालाना 4 लाख की कमाई हो रही है
- बकरी के कारण मुर्गियों का पोषण होता है, लागत कम होती है
बुरहानपुर. मुर्गी पालन तो तमाम लोग करते हैं, वहीं बकरी पालन भी आम बात है. गाय-भैंस पालना भी बड़ी बात नहीं. लेकिन, हैरान करने वाली बात तो तब है, जब एक शख्स एक छत के नीचे चारों को पाल रहा हो, यानी ऊपर बकरी, नीचे मुर्गी, आसपास गाय-भैंस. M.Tech करने के बाद युवक ने जो दिमाग लगाया कि अब हर साल लाखों की आमदनी आसानी से कर रहा है.
मध्य प्रदेश में बुरहानपुर के एक छोटे से गांव इच्छापुर में रहने वाले पंकज चौहान मुर्गी पालन कर लाखों की कमाई कर रहे हैं. पंकज ने बताया, एमटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी छोड़ दी. मुर्गी पालन शुरू किया. आज मैं 2 साल से मुर्गी पालन कर रहा हूं. हर वर्ष मुझे मुर्गी से 4 लाख की कमाई हो रही है. मैंने मुर्गी पालन के साथ-साथ बकरी, गाय-भैंस भी पाली है.
इसलिए नौकरी छोड़ दी…
लोकल 18 को पंकज चौहान ने बताया, M.Tech के बाद मुझे अच्छा खासा पैकेज भी मिला था, लेकिन मैं अपने मां-बाप की सेवा करने के साथ पैसा कमाना चाहता था. इसलिए मैंने मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर दिया. इससे मुझे हर साल चार लाख की कमाई हो रही है. आगे कहा, यदि आप बेरोजगार हैं तो आप भी कुछ मुर्गी खरीद कर व्यवसाय कर सकते हैं. इससे अच्छी आमदनी होती है. अब यह युवक गांव में बेरोजगारों के लिए एक मॉडल बन गया है.
ऊपर बकरी, नीचे मुर्गी
पंकज का कहना है कि 2 साल पहले जब मैंने मुर्गी पालन शुरू किया था, तब केवल 50 मुर्गियां थीं. तब मुझे 30 से ₹40,000 की लागत लगाना पड़ी थी. लेकिन, आज मेरे पास कम से कम 100 से 200 मुर्गियां हैं, जिससे मुझे हर रोज हजार रुपये की कमाई होती है. लागत बहुत कम है. आगे बताया, हम लोग इंटीग्रेटेड फार्मिंग कर रहे हैं. इसमें ऊपर बकरियां और नीचे मुर्गियां रख रह हैं. कुछ गाय-भैंस भी रखी हुई हैं.
बिना लागत का बिजनेस
आगे बताया, 13000 स्क्वैर फीट का शेड बनवाया है. इसमें ऊपर बकरी, नीचे मुर्गी है. बकरी के वेस्टेज से मुर्गी का पोषण हो जाता है. हमें उस उसकी केयर करनी होती है. इस तरीके से सिर्फ मुर्गी पालन में कोई लागत नहीं आ रही है. बकरियों को चारा देना पड़ता है.
Source link