मध्यप्रदेश
BJP’s allegation – information about ban on elections for one year was hidden in nomination, next hearing on 17th October | भाजपा का अरोप- नामांकन में छिपाई थी एक साल निर्वाचन पर लगी रोक की जानकारी, अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को

- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- BJP’s Allegation Information About Ban On Elections For One Year Was Hidden In Nomination, Next Hearing On 17th October
ग्वालियर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
मघ्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के भाजपा विधायक जजपाल उर्फ जज्जी की मुश्किलें लगातार बढ़ते ही जा रही है। विधायक जज्जी पर भाजपा के ही लड्डू राम कोरी दौरा आरोप लगाए गए थे कि नगरीय निकाय विभाग एक घोटाले के बाद जज्जी को एक साल तक निर्वाचन पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद भी साल 2018 में चुनाव लड़ने और नामाकंन भरने के दौरान विधायक ने यह बात छुपाई थी। इस मामले की सुनवाई 12 अक्टूबर गुरुवार को होनी थी, लेकिन कोर्ट ने इसकी तारीख बढ़ा दी है, अब इस मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी। अगर कोर्ट इस मामले में भाजपा नेता का आवेदन स्वीकार करेगा तो जसपाल जज्जी को दोषी पाए जाने पर करप्ट प्रैक्टिस के तहत 6 साल के लिए उनके निर्वाचन पर भी रोक लगाई जा सकती है।
यह है पूरा मामला
Source link