Rising India Summit 2023: क्या राहुल गांधी के वकील बनेंगे? जानें केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का जवाब

नई दिल्ली. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को अवैध शिकार को सबसे बड़ा अपराध व समस्या करार दिया और कहा कि हम इस परेशानी का सामना करने के साथ ही अब इससे मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम हाथियों के संरक्षण के लिए चलाए गए ‘प्रोजेक्ट एलीफेंट’ के 30 साल पूरे कर रहे हैं.
नामीबिया से लाये गए चीतों का जिक्र करते हुए भूपेंद्र यादव ने नेटवर्क18 के कार्यक्रम ‘राइजिंग इंडिया समिट 2023’ में कहा, ‘दुनिया में पहली बार वाइल्डलाइफ एनिमल को एक देश से दूसरे देश में शिफ्ट किया गया है. किसी को धरती पर अधिकार नहीं की किसी प्रजाति को विलुप्त होने दिया जाए. मैं जब कूनो राष्ट्रीय उद्यान जाता हूं, तो दिल्ली से युवा वैज्ञानिकों की टीम जाती है जो पूरे समर्पण के साथ वहां काम करती हैं.’
दरअसल, ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत पिछले साल सितंबर में नामीबिया से आठ चीतों को लाकर उन्हें श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में रखा गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत देश में विलुप्त होने के सात दशक बाद चीतों को फिर से बसाने की योजना है.
राहुल गांधी से जुड़े मुद्दे पर जब केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री से यह पूछा गया कि क्या वे कांग्रेस नेता के वकील बनेंगे, तो उ्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद बार कौंसिल छोड़ना पड़ता है और इसीलिए मैंने भी छोड़ दिया है. कांग्रेस सांसद को दोषी ठहराए जाने और लोकसभा से अयोग्यता को लेकर भूपेन्द्र यादव ने कहा, ‘राहुल पर कोर्ट का फ़ैसला है. इनके वकील ने बहस की है, 4 साल बाद फ़ैसला आया है.’
सारस और आरिफ की दोस्ती टूटने के सवाल पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘आप बताकर किसी विलुप्त प्राय पक्षी, जानवर की देखरेख करते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन बिना बताए ऐसा करना कानून का उल्लंघन है. इसका राजनीति से कुछ लेनादेना नहीं है. सारस एक विलुप्त होने की कगार पर खड़ा पक्षी है, इसलिए उसकी देखरेख वन विभाग को करनी चाहिए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Rahul gandhi, Rising India
FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 17:28 IST
Source link