Accused with four permanent warrants arrested in Rajgarh | राजगढ़ में चार स्थायी वारंट वाला आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने बस स्टैंड से पकड़ा; चेक बाउंस के मामले में फरार था – rajgarh (MP) News

राजगढ़ पुलिस ने गुरुवार को पुराने बस स्टैंड से एक स्थायी वारंटी को विनय मेवाड़े (37) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चार स्थायी वारंट जारी थे।
.
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में है। इसके बाद टीम ने उसे घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। उन्होंने बताया कि आरोपी पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजगढ़ की अदालत से 2019 के चेक बाउंस के दो मामले दर्ज हैं, वहीं अन्य दो मामले 2016 और 2018 के हैं। इस कार्रवाई में SI बीएस. खींची और ASI सुनीता भंवर समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह की कार्रवाई से जिले में कानून व्यवस्था मजबूत होगी। आरोपी को राजगढ़ न्यायालय में पेश किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Source link