मध्यप्रदेश
Radha Ashtami at Shri Ram Janaki Bhagwan Chitragupt Temple Bhopal | श्रीराम जानकी भगवान चित्रगुप्त मंदिर भोपाल में राधाष्टमी: महिलाओं ने गाया राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम लिया करो..श्रद्धालुओं ने किया नृत्य – Bhopal News

भोपाल के श्रीराम जानकी भगवान चित्रगुप्त मंदिर, चित्रगुप्त नगर, कोटरा में श्री राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें “राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम लिया करो” जैसे भजन गाए गए।
.
कार्यक्रम में शोभना श्रीवास्तव ,सुषमा निगम, ममता श्रीवास्तव, आशा जोहरी, निहारिका निगम, मुन्नी चतुर्वेदी, सीमा शुक्ला, सरिता श्रीवास्तव, पुष्पलता शर्मा आदि उपस्थित थे ।
Source link