मध्यप्रदेश

5 inspectors of MP do not want promotion | मप्र के 5 इंस्पेक्टर्स को प्रमोशन नहीं चाहिए: DSP पद ठुकराया, 5 पुलिस वाले बोले- टीआई ही रहने दो – Bhopal News


प्रमोशन के बाद हाल ही में कार्यवाहक डीएसपी बनाए गए मप्र के पांच इंस्पेक्टर्स के प्रमोशन आदेश को कैंसिल करा लिया है। इसके लिए पांचों इंस्पेक्टर्स ने पुलिस मुख्यालय के उस आदेश को आधार बनाया है, जिसमें प्रमोशन का लाभ न चाहने पर उन्हें यथावत रहने दिया जा

.

इसलिए पांचों इंस्पेक्टर्स ने पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा को आवेदन लिखकर दिया कि उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर ही रहने दिया जाए। नियम को मानते हुए पुलिस मुख्यालय ने पांचों इंस्पेक्टर्स का कार्यवाहक डीएसपी का आदेश निरस्त कर दिया है। प्रमोशन न चाहने वालों में तहजीब काजी, रीतेश साहू, गोपाल परमार, भूर सिंह चौहान और खिलावन सिंह कंवर शामिल हैं।

84 इंस्पेक्टर्स बने थे डीएसपी

दिसंबर 2023 में पुलिस मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हर स्तर के पुलिसकर्मियों की प्रमोशन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने 15 दिन के भीतर एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी थी। इसके बाद प्रदेश के 84 इंस्पेक्टर्स को कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया था।

हो रहा वन टर्म प्रमोशन

पुलिस अफसरों को वन टर्म प्रमोशन देने की प्रक्रिया पिछले कुछ सालों से शुरू हुई है। दरअसल, प्रदेश में पदोन्नति पर कोर्ट की रोक होने के कारण पुलिस अफसरों को कार्यवाहक पद देकर पदोन्नति दी जा रही है। इसी क्रम में इन दिनों पुलिस अफसरों को प्रमोशन दिए जा रहे हैं। इसके तहत उन्हें उच्च पद का प्रभार दिया जाता है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!