मध्यप्रदेश

Hands and legs found after torso in drain | सागरताल से लापता हुए युवक की हत्या होने की जताई आशंका, परिजन पहुंचे थाने

ग्वालियर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नाले में धड़ के बाद पड़ा मिला हाथ और पैर

ग्वालियर में गुरुवार की सुबह जनकगंज थाना क्षेत्र के रामकुई मोटे महादेव मंदिर के पास स्वर्णरेखा नाले में मानव शरीर का धड़ मिलने के बाद पुलिस ने एक बार फिर शुक्रवार को सर्चिंग अभियान चलाया जिसमें मानव शरीर के हाथ और पैर नाले में पड़े मिले हैं। नाले में धड़ पड़े होने की खबर लगते ही सागरताल सरकारी मल्टी में रहने वाले लापता हुए 35 वर्षीय राजू खां के परिजनों ने थाने पहुंचे थे, और नाले में मिले धड़ से राजू की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने जिस पर हत्या का आरोप लगाया है वह व्यक्ति पूरे परिवार सहित घर से गायब हो गया है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस अब नाले में मिले धड़ के सिर और बाकी अंगों की तलाश कर रही है।

नाले में पड़े अंगों को देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

नाले में पड़े अंगों को देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

डॉक्टर ने जांच में धड़ की थी मानव शरीर की पुष्टि

गुरुवार को नाले में मिले धड़ को जांच के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था, डॉक्टरों द्वारा धड़ की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया था कि यह धड़ किसी मानव का ही है। पुलिस शुक्रवार सुबह नाले में तलाश कर रही थी तभी उसके धड़ का एक पैर और एक हाथ का हिस्सा नाले में तैरता हुआ और मिला है पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा सकी है कि यह मानव शरीर किस व्यक्ति के हैं। पुलिस अब शहर के अन्य थानों से गुमशुदा हुए लोगों की जानकारी जुटा रही है।

नाले में शव को पड़ा देख लोगों की लगी भीड़

गुरुवार सुबह जनकगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी मानव शरीर के अंग का हिस्सा नाले के अंदर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा था जहां पुलिस ने नगर निगम सफाई कर्मचारी की मदद से उसे मानव शरीर के अंग को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने स्पष्ट कर दिया था कि यह किसी मानव शरीर के धड़ है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज का जांच में लिया था और थाना क्षेत्र में आने वाले इलाके में गुमशुदा हुए लोगों और अन्य स्थानों से लापता हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटा ही रही थी तभी सगरताल रोड पर स्थित सरकारी मल्टी से लापता हुए 35 वर्षीय राजू खां का भाई कालू और अन्य परिजन थाने जा पहुंचे, लापता हुए राजू के भाई कालू ने पुलिस को बताया है कि 4 साल पहले बहोडापुर थाना क्षेत्र के झाड़ू वाले मोहल्ले में रहने वाले कल्लू उर्फ नजर खां से राजू का विवाद हो गया था उसी विवाद का राजीनामा 19 सितंबर को राजू कल्लू से कोर्ट में करने वाला था। जिसके लिए कल्लू कुछ पैसे देने वाला था 18 तारीख को शाम 5:30 बजे उसका भाई राजू कल्लू से राजीनामे के 20 हजार लेने के लिए उसके घर गया था, उसके करीब 2 घंटे तक जब राजू घर वापस नहीं आया तो उसने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था।

लापता हुए राजू के परिजनों ने थाने में की थी शिकायत नहीं हुई कोई कार्रवाई

लापता हुए राजू के भाई कालू ने पुलिस को यह भी बताया है कि कल्लू खां एक किराने की दुकान चलाता है और उसी की आड़ में वह स्मैक भी भेजता है, पुलिस को उसके कारोबार के बारे में सब पता है लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं करती है। कल्लू उसके भाई राजू को मुखबिर समझता था और उससे दुश्मनी रखता था। राजू के घर से लापता होने के बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की, वह हर बार थाने जाता है लेकिन पुलिस हर बार राजू को ढूंढने का भरोसा दिलाकर लौटा देती है।

नाले में मिले कुछ और अंग

नाले में मानव शरीर के अंग मिलने के बाद गुमशुदा हुए लोगों के परिजन थाने पहुंचे हैं और गुमसुर्दगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस दो दिनों में नाले से मानव शरीर के अंग मिलने के बाद हर एंगल पर जांच कर रही है जिससे नाले में मिले मानव शरीर के अंगों के आधार पर उसे व्यक्ति की पहचान की जा सके।

पुलिस CCTV खंगालने में जुटी

पुलिस रामकुई नाले तक पहुंचने वाले गेंडेवाली सड़क, जीवाजीगंज से कार्तिकेय मंदिर से सटी नाले किनारे की रोड, शेखी बगिया,भैंसमंडी हाट बाजार का रास्ता, नई सड़क के रास्ते और अन्य गलियों से नाले तक पहुंचने वाले रास्ते पर लगे CCTV कैमरे खगाल रही है जिससे अंगों को ठिकाने लगाने वाले हत्यारों की तलाश की जा सके।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!