There Is A Stir Due To Disappearance Of A Cub Of The Famous Tigress P-141 Of The Tiger Reserve – Chhatarpur News – Panna Tiger Reserve:बाघिन पी-141 का शावक गायब, जिम्मेदार बोले
ये भी पढ़ें – तीन शावकों के साथ गर्मी से राहत पाने नदी किनारे अटखेलियां करते दिखी बाघिन, रोमांचित हुए पर्यटक
तीन हाथियों की मदद से तलाशी अभियान जारी
शावक की गुमशुदगी के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की के निर्देश पर वन विभाग की टीम खोजबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस लापरवाही पर फील्ड डायरेक्टर ने कर्मचारियों को फटकार भी लगाई है। शावक की खोज के लिए पीपर टोला के घास के मैदान में तीन हाथियों की टीम भी तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें – अपने दो शावकों को जंगल की बारीकियां सिखाती दिखी पीटीआर की फेमस बाघिन-141, पर्यटक हुए रोमांचित
शावक को बाघिन ने ही मार दिया?
इस पूरे मामले पर फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की का कहना है कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया हो सकती है। कई बार बाघिन अपने कमजोर या बीमार शावकों को मारकर खा जाती है। हालांकि, सटीक जानकारी के लिए तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल, वन विभाग की टीम और अनुभवी महावत शावक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। अब देखना होगा कि शावक का कोई सुराग मिलता है या यह मामला जंगल के प्राकृतिक जीवनचक्र का हिस्सा साबित होता है।

बाघिन पी- 141

बाघिन पी- 141 अपने शावकों के साथ

बाघिन पी- 141 अपने शावकों के साथ
Source link