अजब गजब

सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने दी टीम को चेतावनी, कहीं एमएस धोनी पर तो निशाना नहीं!

Image Source : PTI
एमएस धोनी

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक मैच खेल चुकी है और उसे जीतने में भी कामयाब रही है। इसके बाद टीम अब आज दूसरे मैच में उतरने जा रही है। आज चेन्नई में सीएसके और आरसीबी के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर से नजरें पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर होंगी। धोनी वैसे तो काफी बाद में बल्लेबाजी के लिए आते हैं, लेकिन इस दौरान फैंस का जुनून सातवें आसमान पर होता है। अब इसी बात को लेकर सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने टीम को चेतावनी दी है। 

केवल एमएस धोनी से ही है सीएसके की पहचान

दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान चाहे जो भी हो, लेकिन टीम की पहचान अभी तक एमएस धोनी से ही है। टीम ने अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन धोनी के अलावा टीम को दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं मिला है, जो उनके आसपास का भी रुतबा हासिल कर सके। इसी बात लेकर रायुडू ने चिंता जताई है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के एक प्रोग्राम के दौरान अंबाती रायुडू ने कहा कि एमएस धोनी को लेकर फैंस में जो जुनून है, वो हानिकारक हो सकता है। उन्होंने कहा कि फैंस एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं, चाहे कितने भी विकेट गिर गए हों। इससे टीम की ब्रॉडिंग को बाद में नुकसान हो सकता है। 

रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को भी मिलना चाहिए फैंस का समर्थन

रायुडू ने कहा कि जब सीएसके का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर उतरता है और फैंस का जो समर्थन मिलता है, सभी जानते हैं कि वो धोनी के लिए है ना कि सीएसके के लिए। ये एक तरह से ठीक भी है, क्योंकि सीएसके को यहां तक पहुंचने में धोनी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कह कि पिछले कुछ साल से ये हो रहा है, खिलाड़ियों को इसके बारे में पता भी है, लेकिन वे इस बारे में खुलकर बात नहीं कर पाते। रायुडू यहीं नहीं रुके, बोले कि जब कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए उतरता है तो दर्शक चाहते हैं कि वो जल्दी आउट हो जाए, ताकि एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए आएं। ये काफी अजीब बात है, ये खेल के लिए भी अच्छा नहीं है। उनका कहना है कि रवींद्र जडेजा जैसे अन्य खिलाड़ियों को भी इसी तरह का समर्थन मिलना चाहिए। 

सीएसके की टीम अभी भी धोनी के आसपास ही घूम रही है

उन्होंने एक तरह से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सीएसके ने इस दौरान दूसरा कोई भी ऐस खिलाड़ी तैयार नहीं किया है, जो दर्शकों को अपनी ओर खींच सके, क्योंकि टीम शुरू से ही धोनी के आसपास घूमती रही है। इससे आने वाले वक्त में नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको बता दें कि धोनी अब इस टीम के कप्तान नहीं है, रुतुराज गायकवाड को ​ये जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन इसके बाद भी इस टीम की पहचान धोनी से ही है। वैसे तो आईपीएल में हर साल टीमें बदलती रहती हैं, लेकिन जो खिलाड़ी पिछले कई साल से टीम के लिए खेल रहे हैं, वो भी धोनी की जगह नहीं ले पाए हैं। 

साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं एमएस धोनी

एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उस वक्त संभावना जताई जा रही थी कि अब वे आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे, लेकिन देखते देखते 5 साल हो गए, लेकिन अभी भी धोनी खेल रहे हैं। वे कब तक खेलेंगे, ये तो केवल धोनी ही जानते होंगे, लेकिन इतना जरूर है कि धोनी के आईपीएल से रिटायर होने के बाद टीम की फैन फॉलोइंग को करारा झटका लगेगा। अंबाती रायुडू अब आईपीएल नहीं खेलते हैं, लेकिन वे कई साल तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 

WTT स्टार कंटेंडर में पायस जैन ने किया बड़ा उलटफेर, चेन्नई में साथियान ज्ञानसेकरन को दी करारी शिकस्त

GT vs MI: IPL में कैसा है गुजरात और मुंबई का हेड टू हेड रिकॉर्ड, किसका पलड़ा भारी, जानें यहां पूरी जानकारी

Latest Cricket News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!