मध्यप्रदेश
Railway’s senior section engineer along with the trackman sold 42 tons of railway iron – arrested by crime branch team of Bhusaval, in the truck | भुसावल की क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी 17 अक्टूबर तक रिमांड पर

- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Railway’s Senior Section Engineer Along With The Trackman Sold 42 Tons Of Railway Iron Arrested By Crime Branch Team Of Bhusaval, In The Truck
बुरहानपुर (म.प्र.)2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैमरा देखकर मुंह छिपाते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर। पास बैठा ट्रैकमैन।
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर बुरहानपुर हरेंद्र कुमार ने ट्रैक मैन भरत कुमार के साथ मिलकर करीब 42 टन लोहा गलत तरीके से नागपुर की एक फर्म एआर ट्रेडर्स को बेच दिया। इसकी जानकारी भुसावल की रेलवे क्राइम ब्रांच को मिली तो टीम ने जांच की और मामला उजागर हुआ। आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रैक मैन भरत कुमार को आरपीएफ ने एक दिन पहले गिरफ्तार कर खंडवा रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया था। उन्हें 17 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया गया है।
दरअसल, 7 अक्टूबर को रेलवे का लोहा गलत तरीके से बेचा गया था।
Source link