मध्यप्रदेश

Mp News:मंत्री तुलसीराम सिलावट भोपाल में डैम से पानी रिसाव पर नाराज, चार इंजी. को शो कॉज नोटिस – Mp News: Minister Tulsiram Silavat Angry Over Water Leakage From Dam In Bhopal, Four Eng. Show Cause Notice To

जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश में चुनावी साल के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही मंत्री भी एक्टिव हो गए हैं। सोमवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल में घोड़ा पछाड़ डैम का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने दो किमी पैदल चलकर डैम का निरीक्षण किया। मंत्री ने बांध दीवार में कमी पाए जाने पर अधिकारियों को जमकर फटकारा और चार अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
 
भोपाल स्थित घोड़ा पछाड़ डैम 1965 का बना हुआ है और इसमें 12 एमसीएम से अधिक पानी आता है। इसके पानी से लगभग 1400 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जाती है। मंत्री सिलावट सोमवार को डैम पहुंचे। यहां मंत्री ने बांध की दीवार पर सड़क बनाने के निर्देश दिए। उसके साथ ही मरम्मत का काम नहीं होने पर भी  नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य अभियंता कुसरे को निर्देश दिए कि वे जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एसडीओ, दो सब इंजीनियर को शो काज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब लें। सिलावट ने डैम की वॉल पर 2 किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण किया और इसी के साथ डैम से निकलने वाली नहर का भी निरीक्षण किया। नहर से पानी के रिसाव पर चिंता व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि केनाल के रिसाव को ठीक किया जावे और उसका पानी वेस्टेज ना हो इसके लिए भी पर्याप्त उपाय किए जाएं। 
 
सिलावट ने बांध में मछली पालन की व्यवस्थाओं को भी देखा यहां पर 266 केज लगाए गए है, जिनमें मछली उत्पादन किया जा रहा है डायरेक्टर मछली पालन विभाग भरत सिंह ने बताया कि प्रत्येक केज में साल में 4 टन मछली पैदा हो रही है। इस प्रकार यहां एक हजार टन से अधिक मछली साल भर में पैदा की जा रही है। मछली की गुणवत्ता के लिए उच्च क्वालिटी स्टेंडर्ड फ्राई डाला जाता है। सिलावट ने बांध के पास बने निरीक्षण भवन का भी निरीक्षण और खाली जगह में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। नहर के आस-पास यदि कोई अतिक्रमण है तो उसे जिला प्रशासन के साथ कार्रवाई कर तुरंत हटाया जाए। सिलावट ने स्थानीय विधायक और जन प्रतिनिधि के साथ बांध से पानी छोड़े जाने पर कार्यक्रम करने के निर्देश दिए ।

विस्तार

मध्य प्रदेश में चुनावी साल के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही मंत्री भी एक्टिव हो गए हैं। सोमवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल में घोड़ा पछाड़ डैम का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने दो किमी पैदल चलकर डैम का निरीक्षण किया। मंत्री ने बांध दीवार में कमी पाए जाने पर अधिकारियों को जमकर फटकारा और चार अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

 

भोपाल स्थित घोड़ा पछाड़ डैम 1965 का बना हुआ है और इसमें 12 एमसीएम से अधिक पानी आता है। इसके पानी से लगभग 1400 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जाती है। मंत्री सिलावट सोमवार को डैम पहुंचे। यहां मंत्री ने बांध की दीवार पर सड़क बनाने के निर्देश दिए। उसके साथ ही मरम्मत का काम नहीं होने पर भी  नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य अभियंता कुसरे को निर्देश दिए कि वे जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एसडीओ, दो सब इंजीनियर को शो काज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब लें। सिलावट ने डैम की वॉल पर 2 किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण किया और इसी के साथ डैम से निकलने वाली नहर का भी निरीक्षण किया। नहर से पानी के रिसाव पर चिंता व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि केनाल के रिसाव को ठीक किया जावे और उसका पानी वेस्टेज ना हो इसके लिए भी पर्याप्त उपाय किए जाएं। 

 

सिलावट ने बांध में मछली पालन की व्यवस्थाओं को भी देखा यहां पर 266 केज लगाए गए है, जिनमें मछली उत्पादन किया जा रहा है डायरेक्टर मछली पालन विभाग भरत सिंह ने बताया कि प्रत्येक केज में साल में 4 टन मछली पैदा हो रही है। इस प्रकार यहां एक हजार टन से अधिक मछली साल भर में पैदा की जा रही है। मछली की गुणवत्ता के लिए उच्च क्वालिटी स्टेंडर्ड फ्राई डाला जाता है। सिलावट ने बांध के पास बने निरीक्षण भवन का भी निरीक्षण और खाली जगह में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। नहर के आस-पास यदि कोई अतिक्रमण है तो उसे जिला प्रशासन के साथ कार्रवाई कर तुरंत हटाया जाए। सिलावट ने स्थानीय विधायक और जन प्रतिनिधि के साथ बांध से पानी छोड़े जाने पर कार्यक्रम करने के निर्देश दिए ।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!