देश/विदेश

कर्नाटक असेंबली चुनाव: AAP ने जारी की 80 उम्मीदवारों की पहली सूची, 224 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी

हाइलाइट्स

आप ने अपने पहले उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
AAP कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी 224 सीटों पर लड़ेगी.
पहले लिस्ट में 80 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है.

बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पार्टी ने कहा है कि वह राज्य के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारेगी. कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

पहली सूची के अनुसार, उच्चतम न्यायालय के वकील बृजेश कलप्पा चिकपेट से चुनाव लड़ेंगे, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के पूर्व अधिकारी के. मथाई शांति नगर, बी.टी. नागन्ना राजाजीनगर, मोहन दसारी सीवी रमन नगर, शांतला दामले महालक्ष्मी लेआउट से और अजय गौड़ा पद्मनाभनगर से चुनाव लड़ेंगे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने 80 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

ये भी पढ़ें- IRS अधिकारी समीर वानखेड़े की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज, 2024 में लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ‘आप’ की राज्य इकाई के प्रमुख पृथ्वी रेड्डी ने कहा, ‘ये उम्मीदवार (सूची में शामिल) समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं. हमारे उम्मीदवारों की सूची की औसत आयु केवल 46 वर्ष है. हमारे 50 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार 45 वर्ष से कम आयु के हैं.’ रेड्डी के मुताबिक, सर्वे के बाद उम्मीदवारों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि 69 उम्मीदवार नए चेहरे हैं. उन्होंने कहा कि सूची में युवा, महिलाएं, किसान और विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग शामिल हैं.

Tags: AAP, Arvind kejriwal, Karnataka Assembly Elections


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!