PACS employees protested by getting themselves shaved in front of the Finance Minister’s house: When the government broke the promise, the cooperative department went on strike again. | वित्त मंत्री के घर के सामने मुंडन करवाया, फिर शुरू की अनिश्चित कालीन हड़ताल

- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandsaur
- PACS Employees Protested By Getting Themselves Shaved In Front Of The Finance Minister’s House: When The Government Broke The Promise, The Cooperative Department Went On Strike Again.
मंदसौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अपनी दो सूत्री मांगे पूरी नहीं होने सहकारिता विभाग के कर्मचारियों ने दोबारा अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है। रविवार को पैक्स कर्मचारियों ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के निवास के सामने बैठकर विरोध दर्ज करवाते हुए मुंडन करवाया।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सहकारिता विभाग से जुड़े पैक्स के 860 कर्मचारियों ने सरकार पर छलावे का आरोप लगाते हुए 30 सितंबर से दोबारा हड़ताल शुरू कर दी है। पैक्स कर्मचारियों के अनुसार उनकी दो सूत्री प्रमुख मांगे हैं। जिन्हें पूरा करवाने के लिए उनका संगठन कई वर्ष में संघर्ष कर रहा है। पिछले 16 अगस्त से प्रदेशभर के 55 हजार पैक्स कर्मचारियों ने हड़ताल शुरु की थी। 28 दिन चली हड़ताल के बाद सरकार ने महापंचायत बुलाकर मांगे मनाने का आश्वासन दिया था।
इसके बाद सहकारिता कर्मचारियों ने 12 सितम्बर को हड़ताल समाप्त कर दी थी। हड़ताल समाप्त होने के बाद से ही सरकार टालमटोल करती रही और अंत में अगले आदेश तक महापंचायत की तारीख को स्थगित कर दिया । प्रदेश सरकार के इस फैसले से सहकारिता विभाग से जुड़े कर्मचारियों में आक्रोश है और अब 30 सितंबर से पैक्स कर्मचारियों द्वारा दोबारा हड़ताल शुरू कर दी है।
रविवार को पैक्स के कर्मचारियों ने विरोध दर्ज करवाने हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के निवास पर पहुंचे। हालांकि वहा वित्त मंत्री नहीं मिले लेकिन तीन कर्मचारियों ने वित्त्त मंत्री देवड़ा के घर के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुंडन करवाया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगे माने और आदेश जारी करे इसके बाद ही उनकी हड़ताल खत्म होगी।

Source link