पत्नी को ससुराल लेने आए युवक का शव 3 दिन बाद तालाब में मिला

पुरवा बम्होरी पंचायत जुझारनगर थाना क्षेत्र के पुरवा तलाब में तीन दिन पहले नहाने समय टीकमगढ़ का 25 वर्षीय युवक पानी में डूब गया। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम लगातार दो दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव की तलाश करती रही पर नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह पुलिस को आखिरकार सफालता मिली और शव बरामद हो गया। टीकमगढ़ जिले में टीला गांव के 25 वर्षीय युवक नीरज अहिवार की शादी तीन साल पहले पहाड़ तरे पुरवा के शिवपाल
अहिरवार की बेटी के साथ हुई। एक दिन पहले मायके आई पत्नी को घर ले जाने के लिए युवक अपनी ससुराल पहुंचा। बुधवार 3 नवंबर की दोपहर 12 बजे करीब युवक रिश्तेदारों के साथ गांव के तालाब पर नहाने पहुंचा और तैरने के दौरान पानी में डूब गया। पहले युवक के रिश्तेदारों ने उसे पानी में तलाश किया, पर युवक नहीं मिला।इसके बाद रिश्तेदारों ने जुझारनगर पुलिस को सूचना दी। जानकारी लगने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे तलाश करती रही। जब युवक का पता नहीं लगा तो छतरपुर से एसडीईआरएफ टीम बुलवाई और त लाश की। दो दिन तक इस टीम को सफलता नहीं मिली, लेकिन शनिवार की सुबह आखिरकार शव मिल गया। युवक का शव निकालने वाली एसडीईआरएफ की टीम में होमगार्ड के हवलदार आसाराम विश्वकर्मा,अखिलेश अहिरवार, विनोद बुनकर, अजय साहू, पुरुषोत्तम, राकेश पाल सहित दिनेशसौर्य मुख्य रूप से मौजूद रहे। शव बरामदहोने के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करतेहुए शव का पीएम कराया और परिजनों कोसौंप दिया। इसके साथ ही तालाब के पानीमें डूबने से युवक की मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।