डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

पत्नी को ससुराल लेने आए युवक का‎ शव 3 दिन बाद तालाब में मिला ‎

पुरवा बम्होरी‎ पंचायत जुझारनगर थाना क्षेत्र के पुरवा तलाब में‎ तीन दिन पहले नहाने समय टीकमगढ़ का‎ 25 वर्षीय युवक पानी में डूब गया। पुलिस ‎ और एसडीईआरएफ की टीम लगातार दो‎ दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव की‎ तलाश करती रही पर नहीं मिला। शुक्रवार‎ की सुबह पुलिस को आखिरकार सफालता ‎ मिली और शव बरामद हो गया।‎ टीकमगढ़ जिले में टीला गांव के 25 वर्षीय‎ युवक नीरज अहिवार की शादी तीन साल‎ पहले पहाड़ तरे पुरवा के शिवपाल‎

अहिरवार की बेटी के साथ हुई। एक दिन‎ पहले मायके आई पत्नी को घर ले जाने के‎ लिए युवक अपनी ससुराल पहुंचा। बुधवार‎ 3 नवंबर की दोपहर 12 बजे करीब युवक‎ रिश्तेदारों के साथ गांव के तालाब पर नहाने‎ पहुंचा और तैरने के दौरान पानी में डूब‎ गया। पहले युवक के रिश्तेदारों ने उसे पानी‎ में तलाश किया, पर युवक नहीं मिला।इसके बाद रिश्तेदारों ने जुझारनगर पुलिस‎ को सूचना दी।‎ जानकारी लगने पर पुलिस टीम मौके पर‎ पहुंची और उसे तलाश करती रही। जब‎ युवक का पता नहीं लगा तो छतरपुर से‎ एसडीईआरएफ टीम बुलवाई और त लाश‎ की। दो दिन तक इस टीम को सफलता नहीं‎ मिली, लेकिन शनिवार की सुबह‎ आखिरकार शव मिल गया। युवक का शव‎ निकालने वाली एसडीईआरएफ की टीम में‎ होमगार्ड के हवलदार आसाराम विश्वकर्मा,‎अखिलेश अहिरवार, विनोद बुनकर, अजय‎ साहू, पुरुषोत्तम, राकेश पाल सहित दिनेश‎सौर्य मुख्य रूप से मौजूद रहे। शव बरामद‎होने के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते‎हुए शव का पीएम कराया और परिजनों को‎सौंप दिया। इसके साथ ही तालाब के पानी‎में डूबने से युवक की मौत का मामला दर्ज‎ करते हुए जांच शुरू कर दी।‎

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!