नई पीढ़ी वाला दिमाग, पिता के 20 साल पुराने तरीके को बेटे ने बदला, इस खास केले से कमाएगा दोगुना मुनाफा

बुरहानपुर (मप्र). देश के पढ़े-लिखे जहां एक ओर विभिन्न स्टार्टअप से अपनी कमाई कर रहे हैं, वहीं कुछ युवा खेती-किसानी में भी नए-नए प्रयोग कर रहे हैं और आमदनी बढ़ा रहा हैं. ऐसे ही बुरहानपुर के एक युवा किसान ने भी किया. खड़कोद में MBA की पढ़ाई करने वाले एक युवा किसान ने केले की खेती का नया प्रयोग किया.
युवा किसान जिले का पहला किसान बन गया है, जिसने इलायची केले की खेती शुरू की है. इसके पहले उसके पिता परंपरागत केले की खेती करते थे, जिससे कम आमदनी होती थी. लेकिन, अब युवा किसान ने ढाई एकड़ में 3 हज़ार से अधिक पौधे लगाए हैं, जो सामान्य केले के पौधे से ऊंचे ओर बड़े हैं. इलायची केला नॉर्मल केले से 5 गुना महंगा भी बिकता है.
मुंबई, पुणे में ही बेचेंगे
Local 18 को युवा किसान पवन महाजन ने बताया कि मेरे परिवार द्वारा 20 वर्षों से परंपरागत केले की खेती की जा रही थी. अब इसमें मैंने नया प्रयोग किया है. महाराष्ट्र के पुणे से इलायची केले के पौधे लाकर ढाई एकड़ में लगाए हैं. 3000 से अधिक पौधे हैं. इस केले की खासियत है कि यह इलायची के रंग का दिखता है. खाने में मीठा और स्वादिष्ट होता है. इसलिए लोग इसे सबसे अधिक पसंद करते हैं. मैं जिले का पहला किसान हूं, जिसने इसकी खेती शुरू की है. इसे महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में बेचने की तैयारी है. यह केला 1 किलो 50 से 55 रुपये में बिकता है, जबकि सामान्य केला 10-15 रुपये किलो में बिकता है.
जिले में पहली बार लगा इलायची केला
जिले में युवा किसान के द्वारा पहली बार इलायची केले की फसल तैयार की गई है. इस इलायची केले का पौधा 16 महीने में बनकर तैयार होता है, जिसके बाद केले की कटाई होती है. इस पौधे की लंबाई नॉर्मल केले से 2 गुना अधिक होती है. इसकी लंबाई की बात करें तो करीब 15 से 18 फीट का एक पौधा होता है. एक पौधे को तैयार करने में करीब ₹200 का खर्चा आता है. पवन बताया कि फसल कटने के बाद अमूमन दस लाख तक का मुनाफा हो सकता है. इसके पहले 3-4 लाख तक का ही मुनाफा होता था.
Tags: Business ideas, Farmer, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 14:35 IST
Source link