Peace committee meeting regarding festivals in Kasravad | कसरावद में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक: SDOP बोले- परीक्षाओं के चलते डीजे नहीं बजाएं, होली में केमिकल रंग से बचें – Khargone News

जिले के कसरावद में आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीएम सत्येंद्र बैरवा और एसडीओपी मनोहर सिंह गवली ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
.
उन्होंने बिजली के तारों के नीचे होली न जलाने का आग्रह किया। परीक्षाओं के मद्देनजर डीजे और शोर करने वाले यंत्रों के उपयोग पर रोक लगाई गई। साथ ही केमिकल रंगों के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी गई।
एसडीएम ने बताया कि आने वाले समय में होलिका दहन, धुलेंडी और रमजान के त्योहार हैं। उन्होंने सभी से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से और आपसी सहयोग से मनाने की अपील की। जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मुस्लिम प्रतिनिधियों ने रमजान के 15वें और 27वें रोजे की विशेष महत्ता बताई।
बैठक में नायब तहसीलदार शेफाली अग्रवाल, टीआई राजेंद्र बर्मन के अलावा समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी सुझावों को अमल में लाने का प्रयास किया जाएगा।
Source link