Police said- the bag was stolen from the wedding | पुलिस बोली-शादी से चुराया था बैग: चोर को पकड़ा तो उसकी पत्नी ने जहर पी लिया, अस्पताल में भर्ती – Bhopal News

कोहेफिजा इलाके में तीन महीने पहले शादी में हुई चोरी के खुलासे का मामला उलझ गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही चोर को बैरागढ़ से पकड़ा और उसे थाने लेकर आई। इस बीच उसकी पत्नी ने जहर पी लिया। उसे हमीदिया में भर्ती कराया गया है। कोहेफिजा थ
.
थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि आरोपी नीरज शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद नोटिस पर छोड़ा गया है। बीती 9 जनवरी को उसके परिवार ने एक शादी समारोह से गहने और नकदी से भरा बैग चुराया था। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा बैग उठाता दिख रहा है। जो एक महिला के कहने पर यह करता है। यह महिला नीरज की पत्नी है। पूछताछ में नीरज ने बताया कि वह परिवार के साथ शादी में गया था। लेकिन वह पुलिस को निमंत्रण कार्ड नहीं दिखा सका।
महिला का वीडियो वायरल
नीरज की पत्नी ज्योति ने जहर पीने से पहले एक वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया है। इसमें वह कहती दिख रही है हम बेकसूर हैं, इसलिए मैं जहर खा रही हूं। अब मेरे बच्चे कानून के हवाले। 24 मार्च को नीरज ने एक शिकायती आवेदन डीसीपी जोन-3 कार्यालय में दिया है। जिसमें उसे झूठा फंसाने का आरोप लगाया है।
Source link