भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घायल की तबीयत में सुधार होने के बाद बयान लिए जाएंगे, जिसके बाद हादसे के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय सुनील रजक ग्राम कल्याणपुर थाना सूखी सेवनिया में रहता था और प्रायवेट काम करता था। बीते रविवार की रात करीब आठ बजे वह अपनी मोटर सायकिल से घर लौट रहा था। बायपास चौराहा पहुंचते ही भोपाल-विदिशा मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइकों पर सवार युवक घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सुनील ने दम तोड़ दिया। हादसे में संदीप विश्वकर्मा नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जो बैरसिया का रहने वाला बताया गया है। घटना के समय वह कहां जा रहा था, इसकी जानकरी बयान होने के बाद ही हो पाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।