देश/विदेश

OMG! इस शख्स ने स्विगी से मंगाया 16 लाख का राशन, दूसरे ने एक दिन में मंगाए 71 हजार के बर्गर

हाइलाइट्स

बेंगलुरु के एक शख्स ने स्विगी इंस्टामार्ट से 16 लाख रुपये का किराने का सामान मंगाया.
वहीं पुणे के एक अन्य यूजर ने अपनी टीम के लिए 71,229 रुपये के बर्गर और फ्राइज़ का ऑर्डर दिया.
इसके अलावा एक शख्स ने तो महज 50 मीटर दूर स्थित दुकान से सामान मंगाने के लिए ऑर्डर किया.

बेंगलुरु. आज कल सारे सामान ऑनलाइन मंगाने का चलन काफी बढ़ चुका है. बड़े-बड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स लेकर कपड़े-जूते यहां तक कि राशन की छोटी-मोटी चीज़ें तक कई लोग ऑनलाइन ही मंगाना पसंद करते हैं. इसमें फायदा यह होता है कि आप अच्छी ढंग से चीज़ों की क्वालिटी और दाम आदि का मिलान करके ऑर्डर देते हैं और घर बैठे ही वह सामान आप तक पहुंच जाती है. लेकिन भला सोचिए कोई व्यक्ति आखिर ज्यादा से ज्यादा कितने रुपये तक का ऑनलाइन राशन मंगवा सकता है. स्विगी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में जो जानकारी दी है, वह किसी को भी हैरान कर सकती है.

स्विगी ने खुलासा किया है कि बेंगलुरु के एक शख्स ने उसकी इंस्टामार्ट सर्विस से 16 लाख रुपये के किराने का सामान ऑर्डर किया. यह वर्ष 2022 में किसी एक यूजर्स द्वारा किया सबसे बड़ा ऑर्डर था. कंपनी ने साथ ही बताया कि बेंगलुरु के एक शख्स ने दिवाली के दौरान 75,378 रुपये का एक ऑर्डर दिया, वहीं पुणे के एक दूसरे यूजर ने अपनी पूरी टीम के लिए 71,229 रुपये के बर्गर और फ्राइज़ का ऑर्डर दिया.

ये दोनों ऑर्डर अपने आपमें काफी बड़े थे, लेकिन बेंगलुरु के उस शख्स के आगे कुछ भी रहे, जिसने इंस्टामार्ट पर 16 लाख रुपये के किराने का सामान ऑर्डर किया था. इंस्टामार्ट दरअसल स्विगी की इंस्टेंट डिलीवरी सर्विस है. स्विगी की रिपोर्ट में बताया गया है कि इंस्टामार्ट के जरिये सबसे तेज़ी से पूरा किए गए ऑर्डर का समय महज 1.03 मिनट था. इसमें बताया गया है कि ग्राहक उस स्टोर से महज 50 मीटर की दूरी पर था. कंपनी के मुताबिक, इंस्टामार्ट पर सबसे ज्यादा मैगी नूडल्स और दूध का ही ऑर्डर मिलता है.

स्विगी ने इस साल भारत में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिशेज़ की भी पूरी लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में चिकन बिरयानी सबसे ऊपर है. वहीं बिरयानी के बाद मसाला डोसा, चिकन फ्राइड राइस, पनीर बटर मसाला, बटर नान, वेज फ्राइड राइस, वेज बिरयानी और तंदूरी चिकन का नंबर आता है.

Tags: Online Shopping, Swiggy


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!