Tribal dance, music performance and exhibition held | आदिवासी नृत्य, संगीत प्रस्तुति व प्रदर्शनी लगी: खरगोन में कलेक्टर ने बच्चों को एआई की जानकारी दी; पीएम कॉलेज में स्नेह सम्मेलन – Khargone News

खरगोन में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में स्नेह सम्मेलन के दौरान बच्चों ने सांस्कृति प्रस्तुतियां दीं। कलेक्टर ने एआई के फायदे और नुकसान के बारे में बताया। भारतीय ज्ञान परंपरा के महानायकों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।
.
मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन कलेक्टर भव्या मित्तल और प्राचार्य डॉ. शैल जोशी ने किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने छात्रों को सोशल मीडिया और शिक्षा में संतुलन बनाने की सलाह दी। आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आदिवासी नृत्य की प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रहीं।
इस दौरान एकल नृत्य में पायल चौहान ने प्रथम, स्नेहा डोंगरे और मोहिनी भालसे ने दूसरा, मनस्वी वर्मा और गायत्री मेडा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। युगल नृत्य में गौतम भालसे और शिवानी यादव प्रथम, मोहिनी भालसे और मनस्वी वर्मा दूसरे स्थान पर रहीं।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दीपक कानूनगो ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। स्नेह सम्मेलन के प्रभारी डॉ. रविंद्र बर्वे ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम की तस्वीरें देखिए
छात्राओं ने सामूहिक रूप से आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।

कलेक्टर और अतिथियों ने बैठकर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा।

भारतीय ज्ञान परंपरा के महानायकों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।


Source link