लोगों को योजनाओं का नहीं मिल पा रहा लाभ, एक माह बाद भी नहीं हो पाई स्थगित बैठक | Not getting the benefits of government schemes

छतरपुर (मध्य प्रदेश)38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नौगांव नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष तथा सीएमओ के बीच टकराव के चलते नगर में के विकास कार्य ठप पड़े हैं। विगत 11 अप्रैल को परिषद की बैठक में ठेका और कायाकल्प योजनाओं के टेंडर स्वीकृत किए जाने थे लेकिन बैठक में अध्यक्ष उपस्थित नहीं हुए जिसके चलते बैठक स्थगित कर दी गई थी, और अब एक माह निकल जाने के बाद भी बैठक नहीं बुलाई गई है।
बैठक न होने के कारण कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़ 66 लाख रुपए के टेंडर खुलने के बाबजूद कार्य करने की स्वीकृति नहीं मिल सकी और बस स्टैंड परिसर में डामरीकरण, मेन रोड़ से गणेश मंदिर तक दोनों ओर डामरीकरण, स्टेडियम रोड़ के साइड में सीसी रोड, सरस्वती स्कूल के सामने सीसी रोड, ग्वालटोली की सीसी रोड़ में डामरीकरण सहित संजीवनी क्लीनिक का कार्य रुका हुआ है।
अध्यक्ष और सीएमओ के टकराव के चलते नगर के लोगों को कई योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। अभी हाल में ही नगरीय प्रशासन के अपर आयुक्त सतेंद्र सिंह ने परिषद् का निरिक्षण किया था और उस वक्त उन्हें भी इन समस्याओं से अवगत कराया था जिस पर आयुक्त ने सामंजस्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए थे लेकिन उनके निर्देशों का भी कोई असर नहीं हुआ। हलांकि कुछ दिन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने कुछ पार्षदों के साथ एक बैठक की थी लेकिन उसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।
इनका कहना है
कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़ 66 लाख के कार्य के टेंडर हो चुके हैं। परिषद की स्वीकृति के बाद ठेकेदार को वर्क ऑर्डर दिया जाएगा।
-आलोक जायसवाल, उपयंत्री, नपा नौगांव
परिषद की बैठक जल्द बुलाई जाएगी, शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नगरवासियों को मिलेगा।
-अनूप तिवारी, अध्यक्ष, नपा नौगांव
अभी कुछ समय पहले ही अपर आयुक्त नौगांव गए थे। फिर भी मैं इस मामले को दिखवाता हूं। -भरत यादव, आयुक्त, नगरीय निकाय, भोपाल
Source link