अजब गजब

Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार, इस सप्ताह खुलेंगे 2 आईपीओ, शेयर मार्केट में लिस्ट होंगी 9 कंपनियां

नई दिल्‍ली. साल 2024 में आईपीओ (IPO) मार्केट पूरी गुलजार है. साल 2024 में अब तक कई आईपीओ मार्केट में दस्‍तक दे चुके हैं. इनमें से कुछ इश्‍यू ने निवेशकों को खूब कमाई कराई है तो कुछ में पैसा लगाने वालों को घाटा हुआ है. 18 मार्च से शुरू हो रहे सप्‍ताह में भी दो आईपीओ (IPO Next IPO) में पैसा लगाने का मौका आपको मिलेगा. इसलिए आपको अभी से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर लेना चाहिए.

नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया इश्यू खुलने नहीं जा रहा है. हालांकि एसएमई सेगमेंट में दो नए आईपीओ खुलेंगे. आइए जानते हैं कि नए सप्ताह में कौन-कौन से इश्यू आएंगे और किन-किन कंपनियों की लिस्टिंग होगी.

ये भी पढ़ें- Stock Market :15 दिन में ही FPI ने शेयर बाजार में झोंक दिए ₹40 हजार करोड़, क्‍यों धड़ाधड़ लगा रहे हैं पैसा, जानिए

19 मार्च को खुलेगा छठा फूड्स का आईपीओ
फ्रोजन फूड प्रोसेसर छठा फूड्स (Chatha Foods) का आईपीओ 19 मार्च को खुलेगा और यह 21 मार्च को बंद होगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 53 से 56 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. कंपनी का इरादा 34 करोड़ रुपये जुटाने का है. शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 27 मार्च को होगी.

21 मार्च को खुलेगा विश्वास एग्री सीड्स का आईपीओ 
कृषि क्षेत्र में बीजों की सप्लाई करने वाली कंपनी विश्वास एग्री सीड्स (Vishwas Agri Seeds) का आईपीओ अगले हफ्ते की 21 मार्च को आ रहा है. निवेशक इसमें 26 मार्च तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी के 25.80 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके लिए लॉट साइज 1600 शेयर है. शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 1 अप्रैल को होगी.

इन 9 कंपनियों की शेयर मार्केट में होगी लिस्टिंग
मेनबोर्ड सेगमेंट में Krystal Integrated Services की शेयर बाजारों में लिस्टिंग 21 मार्च को होगी. एसएमई सेगमेंट में Pratham EPC Projects Limited की लिस्टिंग 18 मार्च को होगी. Royal Sense Limited, Signoria Creation Limited और Popular Vehicles & Services Limited शेयर बाजार में 19 मार्च को दस्तक देंगी. 20 मार्च को AVP Infracon Limited और 22 मार्च को KP Green Engineering Limited, Enfuse Solutions Limited, Enser Communications Limited की लिस्टिंग होगी.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी एक्सचेंज से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए आईपीओ या शेयरों में निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह अवश्य लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए NEWS18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: IPO, Money Making Tips, Share market, Stock market


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!