देश/विदेश

दिल्ली के फन सिनेमा हॉल में लगी आग, धंआ भरने से मची भगदड़, फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे में पाया काबू

नवीन निश्चल
नई दिल्ली.
राजधानी दिल्ली के एक सिनेमाघर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. भीषण गर्मी के बीच पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में स्थित फन सिनेमा में उस समय आग लग गई जब दोपहर का शो चल रहा था. थर्ड फ्लोर पर स्थित ऑडी 3 में 67 लोग इंग्लिश फिल्म गार्जियन ऑफ गैलेक्सी (Guardian of galaxy) देख रहे थे. उसी दौरान प्रोजेक्टर रूम से अचानक धुआं निकलने लगा, जहां 3 लोग मौजूद थे. यहां AC और इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. धुंआ भरने से हॉल के अंदर भगदड़ का माहौल बन गया. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

आग लगने की सूचना तुरन्त फायर कंट्रोल रूम को दी गई. मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं. इसी बीच फिल्म देख रहे लोगों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया गया. धुआं की वजह से वहां पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल भी रहा. मौके पर एडीओ सरबजीत, भूपेंद्र प्रकाश, हरिनगर से स्टेशन ऑफिसर बाबूलाल, पश्चिम विहार से नवीन ठाकरान, मोतीनगर से सब ऑफिसर प्रवीण सहित 35 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम ने लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

फिल्म देखते समय फैली आग
बताया गया है कि जिस समय फिल्म चल रही थी उसी समय अचानक प्रोजेक्टर रूम में आग लगने से धुआं फैल गया था. जो पूरे हॉल में भरने लगा था. इससे लोगों को घुटन शुरू हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम बीए सेट पहनकर अंदर पहुंची. जिसका इस्तेमाल धुआं से बचने के लिए फायर कर्मी करते हैं. इसी वजह से अंदर पहुंचकर आग पर जल्द ही काबू पाने में ​मदद मिल सकी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

आग और धुंआ देख मची अफरातफरी
राहत की बात यह रही कि इस आग की घटना में हुई अफरातफरी की वजह से किसी को चोट नहीं लगी. आग पर समय पर काबू पा लिया गया. बताया गया कि गर्मी की वजह से वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने के कारण इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगी थी. एसी और इलेक्ट्रिक पैनल जलने लगा और पूरा प्रोजेक्टर रूम में धुआं भर गया. फिल्म को भी तुरंत बंद करा दिया गया और लोगों को भी सूझबूझ से हॉल के बाहर निकाल दिया गया.

Tags: Delhi Fire, New Delhi news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!