देश/विदेश

अमित शाह ने एनडीआरएफ की ड्रेस पर राज्यसभा में क्या कहा?

Last Updated:

Amit Shah News: अमित शाह ने राज्यसभा में एनडीआरएफ की भगवा पोशाक की तारीफ की और आपदा प्रबंधन बिल पर चर्चा के दौरान सत्ता के केंद्रीकरण की चिंताओं को खारिज किया.

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आपदा प्रबंधन बिल पर अपनी बात रखी.

हाइलाइट्स

  • एनडीआरएफ की भगवा ड्रेस से लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिलता है.
  • आपदा प्रबंधन केंद्र और राज्य सरकार दोनों का विषय है.
  • बिल में सत्ता के केंद्रीकरण का कोई विषय नहीं है.

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के ड्रेस पर बेहद दिलचस्प बात कही. उन्होंने राज्यसभा में आपदा प्रबंधन बिल पर बोलते हुए कहा, “आज एनडीआरएफ की 16 बटालियनें काम कर रही हैं. मैं यह कहना नहीं चाहता, लेकिन इतना बता दूं कि एनडीआरएफ की भगवा रंग की पोशाक लोगों को भरोसा दिलाती है कि वे सुरक्षित रहेंगे.”

आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा, “आपदा प्रबंधन केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का विषय है. इसलिए कई सारे सदस्यों ने ये चिंता जाहिर की कि इसमें सत्ता का केंद्रीकरण हो रहा है, फेडरल स्ट्रक्चर को हानि होगी. मैंने सभी सदस्यों को और देश को और सभी राज्य सरकारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये एक ऐसी लड़ाई है, जिसमें ना केवल केंद्र सरकार, ना केवल राज्य सरकार, बल्कि पंचायत और हर नागरिक को जोड़ने की हमारी मंशा है.”




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!