मध्यप्रदेश

Two big demands of farmers | किसानों ने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से मांगी मदद: कहा- नहर को 30 मई तक चालू रखी जाए, केसीसी भुगतान की तिथि बढ़ाएं – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संघ ने किसानों की दो प्रमुख समस्याओं को लेकर प्रशासन से मदद मांगी है।

.

रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना की बायीं तट नहर जबलपुर से नरसिंहपुर तक सिंचाई का मुख्य स्रोत है। प्रशासन इस नहर को 15 अप्रैल से 15 जून 2025 तक बंद करने की योजना बना रहा है। किसान संघ का कहना है कि इससे ग्रीष्मकालीन फसलों को नुकसान होगा। संघ ने नहर को 30 मई 2025 तक चालू रखने की मांग की है।

प्रदर्शन करते किसान।

किसान संघ ने केसीसी भुगतान की समय सीमा बढ़ाने की भी मांग की है। वर्तमान में यह तिथि 28 मार्च है। संघ चाहता है कि इसे 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए। कई किसानों की उपज अभी मंडियों में नहीं बिकी है। ऐसे में वे डिफॉल्टर हो सकते हैं। उन पर दंड ब्याज लगने का खतरा है। गन्ना किसानों को भी भुगतान नहीं मिला है।

किसान संघ ने जिला प्रशासन से इन समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की है। इससे किसानों को राहत मिल सकेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!