Chaupal 2023- पीएम मोदी अकेले दम पर 350 सीट जीतेंगे, उन्होंने जनता का दर्द समझा- चौपाल में बोले गौरव भाटिया

हाइलाइट्स
चौपाल कार्यक्रम में आमने सामने हुए भाजपा- कांग्रेस के प्रवक्ता
दोनों नेताओं ने एक दूसरे की पार्टी पर आरोप- प्रत्यारोप लगाए
भाजपा नेता बोले-
नई दिल्ली. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) अकेले की दम पर 350 सीट जीतेंगे, उन्होंने जनता का दर्द समझा है. उन्होंने 200 करोड़ वैक्सीन दी है और 80 करोड़ घरों में अनाज पहुंचाया है. वे News18 इंडिया के चौपाल 2023 मंच पर महागठबंधन पर पूछे गए एक सवाल पर जवाब दे रहे थे. भाटिया ने कहा कि कांग्रेस टूटी साइकिल पर बैठ गई थी, उत्तर प्रदेश में क्या हालत हुई- पश्चिम बंगाल में क्या हुआ? कितनी सीटें आईं? जो लोग विचाधारा से समझौता करेंगे तो जनता का विश्वास कभी नहीं जीतेंगे, ये लोग कहते थे भगवान राम काल्पनिक हैं.
हालांकि इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कहा कि भाजपा, राम के नाम पर सत्ता की दुकान चलाते हैं, बीजेपी रीत सदा चली आए, प्राण भी जाए और वचन भी जाए. इस बयान पर गौरव भाटिया ने कहा बीते 9 सालों में मोदी ने जो किया है वो ऐतिहासिक ही नहीं अकल्पनीय है. उन्होंने ये देखा हमें करके दिखाना है, और कश्मीर में करके दिखा दिया. ये कहते थे मंदिर वहीं बनायेगे तारिख नहीं बताएंगे, हम कहते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारिख भी बतायेंगे और तुमको भी बुलाएंगे. देश में 220 करोड़ टीके लगे, इसलिए आप चौपाल कर सकते हैं.
राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- उनकी देश में कोई विश्वसनीयता नहीं
चौपाल कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर उनके लंदन वाले बयान को लेकर हमला बोला. गौरव भाटिया ने कहा कि विदेश धरती पर जाकर राहुल ने देश का अपमान किया है. भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दुष्प्रचार किया गया. गौरव भाटिया ने कहा, ‘राहुल ने देश के बारे में विदेश में झूठ बोला, राहुल की ऐसी हिम्मत कैसे हुई? राहुल देश से माफ़ी मांगें.’ इसके जवाब में कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि राहुल ने अगर हस्तक्षेप वाली बात कही है, तो बीजेपी साबित करे और अगर यह साबित हुआ तो मैं पार्टी से इस्तीफ़ा से दूंगा. गौरव भाटिया ने कहा, ‘राहुल गांधी पहले भी रफ़ाल मामले में माफी मांग चुके हैं. इनकी देश में कोई विश्वसनीयता नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chaupal 2023, Gaurav Bhatia, News18 India Chaupal, Pm narendra modi, पीएम मोदी
FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 16:10 IST
Source link