मध्यप्रदेश

Illegal occupation of the path to the fields in Chhatarpur | छतरपुर में खेतों के रास्ते पर अवैध कब्जा: गिरधौरी गांव के दो दर्जन किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर जिले की लवकुशनगर तहसील स्थित गांव गिरधौरी में खेतों तक जाने के एकमात्र रास्ते पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। इससे दो दर्जन से अधिक किसान परेशान हैं और खेतों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

.

ग्रामीणों के अनुसार, रामकिशोर दीक्षित नाम के व्यक्ति ने गांव से खेतों तक जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। यहां जबरन मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे किसानों को खेतों तक जाने में मुश्किल हो रही है। स्थानीय किसान रामप्रसाद कुशवाहा ने बताया कि यह रास्ता कई दशकों से ग्रामीणों के आवागमन के लिए उपयोग किया जाता रहा है।

ग्रामीणों ने इस मामले में स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। प्रशासन की उदासीनता से नाराज होकर मंगलवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन सौंपा।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कब्जे को तुरंत हटाया जाए ताकि उन्हें अपने खेतों तक जाने में कोई परेशानी न हो। यह रास्ता किसानों के लिए खेतों तक पहुंचने का एकमात्र जरिया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!