मध्यप्रदेश

Ujjain News: Ujjain Police Arrested Seven Accused Of Bike Thief Gang, 24 Bikes Recovered – Madhya Pradesh News

उज्जैन पुलिस ने बाइक चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए गिरोह के सात आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों के कब्जे में उज्जैन सहित शाजापुर, इंदौर, रतलाम, आगर-मालवा, देवास क्षेत्र में रखी हुई 24 बाइक बरामद की गई हैं। जो बाइक जब्त हुई है वो जल्द ही असली मालिकों को भी लौटाई जाएंगी।

Trending Videos

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया माधव नगर थाना क्षेत्र में 27 जनवरी 2025 को जैन मंदिर के सामने फ्रीगंज से रात 12 बजे एक दो पहिया वाहन चोरी हो गया था। वाहन मालिक ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस टीम ने वाहन चोर की तलाश शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला गया तो एसपी ने चेकिंग पाइंट लगाकर जांच के निर्देश दिए। माधव नगर पुलिस टीम ने घटना के सीसीटीवी फुटेज देखे। घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग पाइंट लगाए गए।

ये भी पढ़ें- स्थानांतरण आदेश की अवहेलना करने वाले आईपीएस और एसपीएस अधिकारियों को किया कार्यमुक्त

चेकिंग के दौरान माधव नगर टीम ने एक वाहन चालक को रोककर वाहन के दस्तावेज मांगे तो उसके पास नहीं थे। उसकी बॉडी लैंग्वेज से वह संदिग्ध प्रतीत हुआ। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। संदिग्धों ने 27 जनवरी को जैन मंदिर से वाहन चोरी करना कबूल किया। आरोपियों के पास से उक्त वाहन पुलिस ने बरामद किया इसके बाद पुलिस को शंका हुई कि बदमाशों ने चोरी के और भी अपराध किए होंगे। इस पर पुलिस की अलग-अलग टीम ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होने अन्य साथियों के साथ मिलकर उज्जैन जिले के थाना इंगोरिया, तराना, झारडा एवं सीमावर्ती जिले देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम और इंदौर सहित अन्य जिले में वाहन चोरी किए हैं।

पूरे मालवा क्षेत्र में बाइक चोरी करता रहा गिरोह

टीम ने दोनों पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। अलग-अलग पूछताछ में आरोपियों से कुल 24 बाइक जब्त की गईं। बदमाशों ने उज्जैन सहित पूरे मालवा क्षेत्र में गिरोह बनाकर बाइक चोरी की कई वारदात को अंजाम दिया। एसपी ने बाइक चोरी गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को इनाम दिया।

ये भी पढ़ें-  चीतों ने गाय को पकड़ा तो ग्रामीणों ने मारे पत्थर, वन विभाग के मना करने पर भी नहीं माने

ये हैं आरोपी

1.अनिल पिता राजकुमार छाड़ी उम्र 22 साल, निवासी रूलकी, थाना बैरछा जिला शाजापुर

2. महेंद्र पिता कमल झांझर उम्र 20 सालस निवासी रूलकी शाजापुर,

3. जगदीश पिता अंतर सिंह हाडा, उम्र 20 निवासी राजाखेडी, रतलाम

4. सविन पिता सुरणसिंह गोटेल उम्र 21 सालस निवासी रूलकी, शाजापुर

5. सीताराम पिता नाथू लाल उम्र 50 वर्ष निवासी शाजापुर

6.वीरेंद्र पिता प्रकाश उम्र 28 साल निवासी शाजापुर

7. नीतीश निवासी शाजापुर

दिन में करते थे रेकी, रात में चुराते थे बाइक 

कंजर डेरों पर दबिश में मिली चोरी की 24 बाइक और 7 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चोरों से तीन थानों की पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरोह दिन में रैकी करता था और रात में बाइक चोरी को अंजाम देता था। बाइक चोरी के बाद कम दाम में इसे बेच दी जाती थी। आरोपी आदतन चोर है और घरों के बाहर खड़े वाहनों को निशाना बनाते थे। लॉक तोड़कर चोरी करने के बाद वायरिंग में छेड़खानी कर बिना चाबी के चालू कर शहर से बाहर निकल जाते थे। अब तक बरामद 6 बाइक की जानकारी सामने चुकी है। जो माधवनगर, झारड़ा, इंगोरिया, तराना, लसूडिया और मोहन बडोदिया से चोरी की गई थी। 18 के मालिको का पता लगाया जा रहा है। 

चैकिंग पाइंट पर पकड़ाए संदिग्ध पूछताछ की तो हो गया चोर गिरोह का खुलासा

नाबालिग बताने वाला निकला बालिग

पुलिस की हिरासत में आये 7 आरोपियों में से एक आरोपी खुद को नाबालिग होना बता रहा था। जिससे झारडा पुलिस पूछताछ कर रही थी। उसके साथ सीताराम पिता नाथू 50 वर्ष निवासी रूलकी से भी पूछताछ की गई। थाना प्रभारी आनंद भाबोर ने बताया कि खुद को नाबालिग बताने वाला बालिग होना सामने आया है। जिसका नाम नितिश होना सामने आया। नितिश और सीताराम को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से दोनों को जेल भेजा गया है।

माधवनगर-इंगोरिया पुलिस ने लिया रिमांड

खुलासे के बाद माधवनगर थाना पुलिस ने महेन्द्र पिता कमल झांझर 20 वर्ष ग्राम रूलकी, जगदीश पिता अंतरसिंह हाड़ा 20 वर्ष ग्राम राजाखेड़ी जावरा और सचिन पिता सुरणसिंह गोटेल 21 वर्ष निवासी ग्राम रूलकी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। इंगोरिया पुलिस ने विरेन्द्र पिता प्रकाश 28 वर्ष निवासी ग्राम रूलकी को 2 दिन की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है। तराना पुलिस अनिल पिता राजकुमार छाड़ी 22 साल ग्राम रूलकी से पूछताछ कर रही है। जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!