Jabalpur; Ban on promotion exams in railway | जबलपुर; रेलवे में पदोन्नति परीक्षाओं पर रोक: कोटा मंडल में गड़बड़ी के बाद बोर्ड का फैसला, 254 पदों की प्रमोशन प्रक्रिया प्रभावित – Jabalpur News

रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे जोन और जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल में होने वाली सभी विभागीय परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यह कदम कोटा मंडल की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद उठाया गया है।
.
पमरे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि अगले आदेश तक यह स्थगन जारी रहेगा। इस फैसले से पश्चिम मध्य रेल जोन में चल रही 254 पदों की प्रमोशन प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इससे क्लास-फोर से क्लास-थ्री में प्रमोशन की तैयारी कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों की उम्मीदें टूट गई हैं।
रेलवे बोर्ड ने अब नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं रेल रिक्रूटमेंट बोर्ड या केंद्रीयकृत परीक्षा प्रणाली के माध्यम से होंगी। पीएलआई और जेई वर्कस जैसी अन्य पदोन्नति प्रक्रियाएं भी रद्द कर दी गई हैं।
जबलपुर मंडल में मार्च में होने वाली परीक्षाओं में इंजीनियरिंग के 6 जेई पद, ट्रैक मशीन के 17 टेक्निकल पद, 3 जूनियर क्लर्क पद, 348 गुड्स ट्रेन पद और 28 सीएलआई पद शामिल थे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कदम विभागीय परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है।
Source link