मध्यप्रदेश

Balaghat won the match by 7-0 in Under-20 state football | बालाघाट ने अंडर-20 राज्य फुटबॉल में 7-0 से जीता मैच: रायसेन को हराया, कल मंडला-इंदौर और भोपाल-ग्वालियर का होगा मुकाबला – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट के मुलना मैदान में चल रही अंडर-20 राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बालाघाट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को खेले गए मैच में डीएफए बालाघाट ने डीएफए रायसेन को 7-0 से हराया। मुकाबले में रायसेन की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।

.

जिला फुटबॉल संघ के सुनील यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में हो रही है। टूर्नामेंट 31 मार्च तक चलेगा। इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मंडला, रायसेन, जबलपुर, नीमच और बालाघाट की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

टूर्नामेंट में कल होंगे दो मुकाबले

कल दो मैच होंगे। सुबह 8 बजे डीएफए मंडला और इंदौर के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद सुबह 10:30 बजे डीएफए भोपाल और ग्वालियर की टीमें आमने-सामने होंगी। इस कॉम्पिटीशन में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन मध्यप्रदेश की अंडर-20 टीम के लिए किया जाएगा। यह टीम नेशनल कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेगी।

मैच के दौरान समाजसेवी किरण भाई त्रिवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, नगर पालिका सभापति कमलेश पांचे, गणेश अग्रवाल, दिलीप राजपूत, सुभाष गुप्ता और जिला खेल अधिकारी के.के. चौरसिया सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!