Lucky Kochure of Nepanagar included in Indian Under-18 Kabaddi team | नेपानगर के लक्की कोचुरे भारतीय अंडर-18 कबड्डी टीम में शामिल: टीम में मध्यप्रदेश से जगह बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर के नेपानगर क्षेत्र के ग्राम साईंखेड़ा के लक्की अनिल कोचुरे का चयन भारतीय अंडर-18 कबड्डी टीम में हुआ है। लक्की मध्य प्रदेश से चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
.
लक्की के पिता अनिल कोचुरे गांव में कोटवार का कार्य करते हैं। लक्की बचपन से ही कबड्डी के प्रति जुनूनी रहे हैं और उन्होंने स्कूल स्तर से लेकर जिला और राज्य स्तर तक अपने खेल का जलवा दिखाया है।
लखनऊ में दिखाया दम, टीम में मिली जगह लखनऊ में आयोजित भारतीय अंडर-18 कबड्डी टीम के ट्रायल में लक्की ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके शानदार खेल की बदौलत उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। इस उपलब्धि से उनके परिवार, कोच और गांव के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।
समर्थकों और खेल प्रेमियों ने दी बधाई लक्की की इस सफलता पर उनके परिवार के साथ-साथ अनुराग कोचूरे, रोहन कोचूरे, शहजाद अली, राजेन्द्र मसाने, जय साल्वे और दिगम्बर काटे सहित सभी खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। अब लक्की अपने खेल से न केवल नेपानगर और जिले का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगे।
Source link