आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ने दिया गच्चा, पहले शून्य रन और फिर जीता हुआ मुकाबला हरा दिया

ऋषभ पंत अपनी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ
लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए एक और आईपीएल में हार के साथ शुरुआत हुई है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ आगाज किया है। इस बीच एलएसजी की हार के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार जो खिलाड़ी है, वो कोई और नहीं, बल्कि टीम के कप्तान ऋषभ पंत हैं। उन्हें एलएसजी ने इतने महंगे दामों पर खरीदा था कि वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन पहले ही मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान के तौर पर जहां वे शून्य पर आउट हुए, वहीं जीता हुआ मैच भी अपनी गलती से उन्होंने हरा दिया। ये हार एलएजसी को काफी चुभ रही होगी।
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत
आईपीएल 2025 के लिए जब ऑक्शन हुआ तो जब ऋषभ पंत का नाम पुकारा गया तो कई टीमों ने उनके लिए अपना खजाना ही खोल दिया। कुछ ही मिनटों में उनकी बोली पांच करोड़ और उसके बाद दस करोड़ भी पार कर गई। इसके बाद 15 करोड़ और 20 करोड़ की भी बात होने लगी। लेकिन ताज्जुब तक हुआ, जब ये बोली 25 करोड़ को भी पार कर गई। लेकिन आखिर में लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में अपने पाले में कर लिया। इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले कभी भी किसी खिलाड़ी को इतने पैसे नहीं मिले थे। उम्मीद की जा रही थी कि ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाजी और कीपिंग से कुछ कमाल करेंगे। उन्हें टीम का नया कप्तान भी बनाया गया, लेकिन हुआ इसके ठीक उलट। जब उनकी बल्लेबाजी आई तो ऋषभ पंत खाता तक नहीं खोल पाए और शून्य रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
शार्दुल ठाकुर से केवल दो ही ओवर कराए गए
इसके बाद भी ऋषभ पंत के पास मौका था कि वे अपनी टीम को जीत दिला सकते थे। जिस शार्दुल ठाकुर ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया था, उससे कप्तान ऋषभ पंत ने केवल दो ही ओवर कराए। आखिरी के तीन चार ओवर में जब मैच फंसाह हुआ था, तब उम्मीद की थी कि शार्दुल ठाकुर कम से कम एक ओवर के लिए तो आएंगे ही, लेकिन ऋषभ पंत ने उनसे दूरी बनाए रखी। ये बात किसी की भी समझ में नहीं आई कि आखिर पंत ने ऐसा फैसला क्यों किया।
मोहित शर्मा को स्टंप करने का मौका भी ऋषभ पंत ने गंवाया
इतना ही नहीं, जब दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में छह रन बनाने थे और मोहित शर्मा क्रीज पर थे तब 20 ओवर की पहली ही बॉल पर मोहित शर्मा क्रीज के बाहर थे और ऋषभ पंत उन्हें स्टंप आउट कर सकते थे, लेकिन वे विकेट के पीछे ठीक से गेंद नहीं पकड़ सके और मोहित शर्मा नॉट आउट रह गए। इसी ओवर की दूसरी बॉल पर मोहित शर्मा ने एक रन ले लिया और आशुतोष शर्मा को स्ट्राइक दे दी। आशुतोष शर्मा को बस इसी की तलाश थी। तीसरी बॉल पर आशुतोष ने करारा सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी चार बॉल पर पांच रन चाहिए थे, लेकिन आशुतोष ने सिक्स लगाकर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। अब मैच के बाद शायद ऋषभ पंत को अपनी गलती का अहसास होगा। उम्मीद है कि वे ये गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे।