The controversy over illegal weighing outside the market deepened | मंडी के बाहर अवैध तुलाई का विवाद गहराया: रघुवंशी फॉर्म पर अवैध तुलाई का आरोप, व्यापारी संघ ने आपत्ति जताई; प्रशासन मौन – Vidisha News

विदिशा में कृषि उपज की तौल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। दरअसल, मंडी समिति के नए नियमों के बावजूद कुछ व्यापारी मंडी से बाहर अवैध रूप से तुलाई कर रहे हैं, जिससे व्यापारी संघ ने कड़ा विरोध जताया है।
.
आज (सोमवार) व्यापारी संघ को जानकारी मिली कि इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मानसिंह रघुवंशी के फार्म पर उपज की तौल की जा रही है। जब संघ के पदाधिकारी वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चार ट्रालियों की तौल पूरी हो चुकी थी, जबकि दो ट्रालियों की तौल बाकी थी। संघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने इसे मंडी टैक्स के गबन का मामला बताया है।
व्यापारी दो गुटों में बंटे विदिशा में व्यापारी इस मुद्दे पर दो गुटों में बंट गए हैं। एक पक्ष पुरानी मंडी में तौल का समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा नई मंडी में तुलाई के पक्ष में है। व्यापारी संघ ने मंडी कमेटी पर छोटे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और बड़े व्यापारियों को बचाने का आरोप लगाया।
व्यापारी संघ ने कई बार एसडीएम और मंडी सचिव को इस अवैध तुलाई की सूचना दी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
प्रशासन की सफाई और कार्रवाई मंडी सचिव नीमकमल वैध ने कहा कि मंडी से बाहर तुलाई करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहले तीन व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, और अब इस नए मामले में भी नोटिस दिया जाएगा।
Source link