एसडीएम निशा बांगरे ने लवकुशनगर के शासकीय आवास को खाली किया

लवकुशनगर अनुभाग क्षेत्र की प्रथम महिला एसडीएम निशा बागरे अग्रवाल ने शासकीय आवास, सोमवार को खाली कर दिया।कारण- आमला जिला बैतूल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की खबरों के बीच, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का इस्तीफा मांगा था। जिसे भोपाल के प़मुख सचिव ने यह कारण कहा कि विभागीय जांच लंबित होने के कारण, इस्तीफा नामंजूर! अब राज्य सरकार और महिला एसडीएम निशा बागरे अग्रवाल आमने-सामने,अपना,अपना पक्ष रख रहे हैं। लगता है यह मसला आगे तक जा सकता है।जन चर्चा है कि मैडम निशा जी, न्यायालय की शरण भी ले सकती है। ताकि संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सके। लगता है कि प़देश की प़मुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के श्री कमलनाथ जी से मुलाकात करना ही ,बजह हो सकती है ? इधर लवकुशनगर अनुभाग क्षेत्र के एसडीएम श्री विजय कुमार द्विवेदी जी, जो रेस्ट हाउस में अस्थाई तौर पर निवासरत थे, अब वे लवकुशनगर एसडीएम आवास में शिफ्ट हो कर, अपने कर्तव्यों का निर्वहन बिना किसी टेंशन करेंगे। और शासन के कार्य सुचारू रूप से संचालित होंगे। ज्ञात हो कि श्री मती निशा बागरे अग्रवाल जी दलित वर्ग से आती हैं। और मानसिक, आर्थिक रूप से परेशान हैं ?