छिंदवाड़ा जिले के रोहनाकला गांव में एक दर्दनाक हादसे में पांच साल के मासूम की पानी से भरे टांके( कुंड) में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पहले पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद वे राजी हुए।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, संजीव माहौर का पांच वर्षीय बेटा घर के सामने खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पानी भरे टांके के पास पहुंच गया। आशंका है कि संतुलन बिगड़ने के कारण वह टांके में गिर गया। परिजनों को जब बच्चा आसपास नहीं दिखा, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद परिवार वालों ने टांके को देखा तो उसमें बच्चा नजर आया। तुरंत ही उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
परिजन जब मासूम को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मासूम की मौत की खबर से गांव में भी मातम छा गया। बच्चे की मौत से गमगीन परिजन पोस्टमॉर्टम कराने को तैयार नहीं थे। लेकिन पुलिस के समझाने के बाद वे इसके लिए मान गए। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोग परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों को लेकर जानकारी जुटा रही है।