Mp News Security Force Camp In Chhatarpur Burnt Down By Pouring Petrol Soldiers Saved Their Lives By Leaving – Chhatarpur News

मध्यप्रदेश में छतरपुर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर स्थित मस्जिद के बगल में डेरा डाले विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के कैंप को रविवार रात किसी उपद्रवी ने पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ से फूंक दिया। गनीमत ये रही कि कैंप के अंदर सो रहे सुरक्षा बल के जवान बच गए। हालांकि, उनके कपड़े सहित पूरा सामान जल गया।
गौरतलब है कि बस स्टैंड की मस्जिद की सुरक्षा के लिए लम्बे समय से विशेष सशस्त्र बल का कैंप मस्जिद के पीछे तम्बू में चल रहा है। रविवार रात करीब दो बजे कोई अज्ञात व्यक्ति कैंप पर कुछ फेंक कर आग लगाता सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इसके चंद सेकेंड में पूरा टेंट धू-धू कर जल गया। टेंट में सो रहे सुरक्षा बल के जवान आग लगते ही चड्डी, बनियान में टेंट से निकल कर बाहर भागे और अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें: सर्राफा दुकान में चोरी का दो महीने बाद भी नहीं हुआ खुलासा, व्यापारी और अग्रवाल समाज की चेतावनी
समझा जाता है कि अज्ञात ने पेट्रोल या अन्य कोई तेज ज्वलनशील पदार्थ से आग लगाई। आगजनी में टेंट के साथ जवानों का सामान जल गया। कोतवाली पुलिस ने आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज निकाल कर कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Source link