MP विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का I.N.D.I.A. के साथ होगा गठबंधन! कमलनाथ ने कही बड़ी बात

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है. इसी के साथ अब पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ ने साफ किया है कि इंडिया ब्लॉक का अलायंस केन्द्र स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिये है. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये नहीं.
भोपाल में कमल नाथ से न्यूज़ 18 इंडिया ने पूछा क्या I.N.D.I.A. में शामिल आम आदमी पार्टी औऱ समाजवादी पार्टी के साथ काँग्रेस एमपी में कोई चुनावी गठबंधन कर रही है. कमल नाथ ने कहा वो समाजवादी पार्टी का साथ चाहते हैं औऱ उनकी अखिलेश यादव से बात भी हुई है. लेकिन काँग्रेस को स्थानीय स्तर पर उम्मीद्वार के चुनावी गणित को देखना है.
गठबंधन में पेंच
कमल नाथ ने कहा I.N.D.I.A. के साथियों से एमपी में बातचीत हुई थी और हो रही है. इंडिया अलायंस केन्द्र लेवल पर है. चर्चा चल रही है. अगर हो गया तो ठीक है. उसका फोकस केन्द्र के लोकसभा चुनाव पर है. कमल नाथ ने कहा हम चाहते हैं कि बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी हमारा साथ दे. इसमें उनकी भी दिलचस्पी है. मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उनका मकसद बीजेपी को हराने का है. उन्होंने खुद मुझसे कहा कि हम मिलकर हराना चाहते हैं. लेकिन हमें भी अपनी स्थानीय स्थिति देखनी है. इसमें कुछ पेंच फंस जाते हैं. अगर वो कहें कि हम आपके केंडिडेट को ही दे देते हैं तो हमारा केंडिडेट कहता है कि मैं सपा के सिंबल पर नहीं लड़ूंगा तो क्या करें.
ये भी पढ़ें- MP Elections : एमपी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की एंट्री, बीजेपी इस दिग्गज नेता के खिलाफ मांगेंगी वोट
बीजेपी ने ली चुटकी
कमल नाथ के बयान पर बीजेपी ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन की कलह देश के साथ अब मध्य प्रदेश में भी उजागर हो गई है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा कलह की शुरूआत आज से नहीं बहुत पहले से थी. ये महाठग गठबंधन था औऱ ये घमंडिया गठबंधन है. उनके एक दूसरे के ऊपर इतने घमंडी लोग हैं ये घमंडिया गठबंधन देश के अंदर भी दिखाई देता है औऱ मध्य प्रदेश में भी दिखाई देता है. काँग्रेस की सिर फुटव्वल तो पहली सूची से ही उजागर हो गई है.
.
Tags: Bhopal News Updates, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Madhya Pradesh Congress
FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 17:26 IST
Source link