Nine-day Ram Katha in Navratri | नवरात्रि में नौ दिवसीय राम कथा: इंदौर में 30 मार्च से डाकोर के स्वामी देवकीनंदन दास करेंगे वाचन, शोभायात्रा से होगी शुरुआत – Indore News

स्वामी देवकीनंदन दास इंदौर में करेंगे राम कथा वाचन
इंदौर में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय रामचरित मानस कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा 30 मार्च से 7 अप्रैल तक श्री कृष्ण गौशाला, फूटी कोठी मंदिर परिसर में होगी।
.
रिद्धि सिद्धि ट्रस्ट न्यास के आयोजन में होने वाली इस कथा में डाकोर से पधारे डॉ स्वामी देवकीनंदन दास व्यास पीठ पर विराजेंगे। वे श्रीअग्रमलूकपीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्रदास के शिष्य हैं।
कथा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। कथा की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से होगी। आयोजन में रामजन्मोत्सव, सीताराम विवाह और रामेश्वर स्थापना जैसे विशेष उत्सव भी मनाए जाएंगे।
ट्रस्ट के ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र असावा और संदीप पाराशर ने बताया कि कथा की सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। यह आयोजन नूतन हिंदू वर्ष की शुरुआत गुड़ी पड़वा से प्रारंभ होगा।
Source link