Conversion Case In Mp Sidhi District Five People Arrested – Mp News: सीधी में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, ग्रामीणों ने किया हंगामा, पांच लोग गिरफ्तार

पांच लोग गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
धर्मांतरण का खेल अब मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भी पहुंच गया है। बहरी तहसील के नकझर गांव में शुक्रवार को पंडाल लगाकर धर्मांतरण करने की जानकारी ग्रामीणों को लगी थी। जहां ग्रामीणों ने हंगामा कर इसकी शिकायत बहरी थाना प्रभारी को दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मौके से प्रार्थना के दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं।
बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम नकझर में दोपहर करीब 3 बजे एक पंडाल लगाया गया था,जिसमें महिला सशक्तीकरण और कुपोषण का पोस्टर भी लगा था। यहां सौ से अधिक आदिवासियों और ग्रामीणों को यहां बुलाया गया था। पंडाल में कुर्सियां भी लगाई गई थी और मंच भी बना हुआ था। साथ ही पांच लोग यहां ग्रामीणों को बरगला रहे थे।
आरोप है कि ये लोग ग्रामीणों को समझा रहे थे कि धर्मांतरण के बाद वे बीमार नहीं होंगे। भूत-प्रेत और जादू-टोने से भी वे बच जाएंगे। कार्यक्रम के बाद प्रार्थना सभा भी आयोजित होनी थी, लेकिन इसके पहले ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। पुलिस को मौके से तीन रजिस्टर भी मिले हैं। पुलिस को यहां से कई प्रार्थना के पत्र सहित अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस ने सिंगरौली के दो और एक सीधी जिले के एक निवासी के साथ दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।
वहीं सीधी जिला एडिशनल एसपी अंजू लता प्ले ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रामीणों ने नकझर गांव में धर्मांतरण कराने की शिकायत बहरी थाना में की थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।