अजब गजब

बिहार में 10 हजार से अधिक शिक्षकों की हो गई बल्ले-बल्ले, विभाग ने किया टीचरों के मनमुताबिक ये काम

Image Source : FILE PHOTO
बिहार सरकार ने 10 हजार से अधिक शिक्षकों का किया तबादला

बिहार में 10 हजार से अधिक टीचरों के चेहरों पर मुस्कान आई है। शिक्षा विभाग ने इन सभी शिक्षकों को उनके मनमुताबिक उनके गृह जनपद में ट्रांसफर किया है। शिक्षा विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 10,225 शिक्षकों को उनकी इच्छानुसार जिलों में ट्रांसफर कर दिया है। इनमें 2953 पुरुष और 7272 महिला शिक्षक शामिल हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

शिक्षा विभाग की इस संबंध में एक बैठक भी की थी, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा सचिव अजय यादव ने की। स्थानांतरित किए गए शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से अपने मनपसंद जिलों में अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था।

विभाग ने दिए थे ये निर्देश

बता दें कि विभाग ने शिक्षकों की इच्छानुसार तबादले के लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दो-शपथ पत्र अपलोड कर आवेदन देने का निर्देश जारी किया था। अब स्थानांतरित शिक्षकों की पदस्थापना के लिए उनके जिलों के सरकारी स्कूल आवंटित किए जाएंगे। साथ ही स्थानांतरित किए गए किसी भी शिक्षक द्वारा ई-पोर्टल कोष पर दी गई किसी भी सूचना को गलत पाया जाता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पहले चरण में मिली थी इन्हें ट्रांसफर

गौरतलब है कि विभाग द्वारा जनवरी में पहले चरण के तहत गंभीर रोगों से ग्रसित 47 नियमित शिक्षकों का तबादला किया गया था। इसके बाद बीपीएससी टीआरई-1 और टीआरई-2 से नियुक्त 260 शिक्षकों (गंभीर रोग से ग्रस्त) का ट्रांफफर आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है। बता दें कि ई-पोर्टल कोष के माध्यम से राज्यभर के 1.90 लाख से भी अधिक शिक्षकों ने अपने पसंदीदा जिलों में अपने तबादले के लिए आवेदन किया था।

ये भी पढ़ें:

चिराग की इफ्तार पार्टी में पहुंचे CM नीतीश, बीजेपी नेताओं की भी दिखी मौजूदगी; सामने आया VIDEO

NHAI के GM ले रहे थे 15 लाख घूस, सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ा; घर से भी बरामद हुए 1.18 करोड़ रुपये

Latest Education News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!