Kanya Kaushal Camp concluded in Bhind | भिंड में कन्या कौशल शिविर का समापन: 32 छात्राओं ने की सहभागिता; यज्ञ, दीपयज्ञ, जन्मदिन संस्कार सहित वैदिक परंपराओं के बारे में जाना – Bhind News

भिंड में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रज्ञापीठ कुम्हरौआ रोड स्थित गायत्री मंदिर पर पांच दिवसीय कन्या कौशल शिविर का समापन हुआ। शिविर में एमजेएस कॉलेज की 32 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में यज्ञ, दीपयज्ञ, जन्मदिन संस्कार सहित विभिन्न वैदिक परं
.
ब्रह्मबादनी बृजलता श्रीवास्तव ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया किया। उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि नारी कुल की मर्यादा होती है, वह जैसा चाहे वैसा परिवार बना सकती है।
कार्यक्रम में यज्ञ, दीपयज्ञ, जन्मदिन संस्कार, दीक्षा संस्कार एवं मंत्र लेखन किया गया। साथ ही, छात्राओं को गायत्री चालीसा और गुरु साहित्य भेंट किया गया। इस अवसर पर बहन चंद्रकांता भदौरिया, सुरेंद्र सिंह चौहान, श्रीनिवास शर्मा एवं देवेंद्र सिंह सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि एमजेएस कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. अनीता बंसल रहीं, जिनका स्वागत शशि भदौरिया ने गायत्री मंत्र दुपट्टा एवं गुरु साहित्य भेंट कर किया।
कालेज की छात्राओं को संस्कारों की शिक्षा देते हुज।
Source link