देश/विदेश

Parliament Live Updates: ‘पहले तेलंगाना और अब कर्नाटक… SC, ST और OBC के अधिकार छीनकर मुस्लिमों को आरक्षण दिया’

Parliament Live Updates: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार में खूब हंगामा देखा गया है. मुस्लिम आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बयान पर बीजेपी खूब आगबबूला है. शिवकुमार ने यह बयान NEWS18 के इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट में दिया था. उन्होंने राज्य के सरकारी ठेकों में मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन की तरफ इशारा किया था. इसे लेकर BJP ने डीके शिवकुमार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान बदलना चाहती है.

इससे पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह 11 बजे सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक बुलाने का मकसद सत्र के सुचारू संचालन पर विचार-विमर्श करना था. संसद का यह सत्र सप्ताहांत (शनि-रविवार) की छुट्टियों के बाद फिर से शुरू हो रहा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है.

Parliament Live Updates: ‘पहले तेलंगाना और अब कर्नाटक… SC, ST और OBC के अधिकार छीनकर मुसलमानों को आरक्षण दिया’

दिल्ली: राज्यसभा में सदन के नेता और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ”…कर्नाटक विधानसभा में ठेकेदारों को ठेका देने के लिए (अल्पसंख्यकों को) 4% आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया गया है. सरदार पटेल और अंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. तेलंगाना विधानसभा में सबसे पहले एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया…डीके शिवकुमार ने फिर कहा है कि कांग्रेस ने संविधान दिया है और संविधान को बदलने का काम किया है. कांग्रेस कोई पश्चाताप भी नहीं करेगी…”

Parliament Live Updates: ‘जस्टिस के घर से करोड़ों रुपए मिलने की आग के अंगारे सत्ताधारी लोगों तक पहुंचने लगे’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “भाजपा आज संसद को स्थगित कराने के लिए एक पूरी तरह से फर्जी मुद्दा लेकर आई, ताकि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आचरण से जुड़े गंभीर मुद्दे पर चर्चा न हो.” पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “भाजपा और मोदी सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई को षड्यंत्रकारी तरीके से स्थगित करवाया गया. यह एक सरासर झूठ और प्रपंच के आधार पर किया गया.” उन्होंने कहा, “दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस के घर से करोड़ों रुपए पकड़ा गया. उस आग के अंगारे सत्ताधारी लोगों तक पहुंचने लगे. इसलिए इस आग को बुझाने के लिए झूठ को आधार बनाकर दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कराई गई.

Parliament Live Updates: ‘जस्टिस वर्मा के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने संसद में गतिरोध का षड्यंत्र रचा’

कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के आवास से कथित तौर पर नकदी मिलने के मामले से ध्यान भटकाने के लिए कर्नाटक से संबंधित एक फर्जी मुद्दे और झूठ का सहारा लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करवाई. मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने संविधान में बदलाव या छेड़छाड़ की बात कभी नहीं की, लेकिन भाजपा ने संसद में गतिरोध पैदा करने के लिए झूठ का सहारा लेकर षड्यंत्र रचा ताकि न्यायमूर्ति वर्मा से जुड़े मामले की आंच उसके नेताओं तक नहीं पहुंचे. कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण और शिवकुमार के कथित बयान के मुद्दे को लेकर हंगामे के कारण सोमवार को दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई.

Parliament Live Updates: कौन धर्म की राजनीति कर रहा है? मुस्लिमों के 4% आरक्षण पर बीजेपी का हमला

दिल्ली: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कथित बयान पर बीजेपी सांसद मयंक नायक ने कहा, “कर्नाटक सरकार ने सरकारी ठेके में मुस्लिम समुदाय को 4% आरक्षण देने की घोषणा की है. उनके नेता (डीके शिवकुमार) ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम संविधान भी बदल देंगे. कौन धर्म की राजनीति कर रहा है और धर्म के आधार पर आरक्षण दे रहा है? आज राज्यसभा में इस मुद्दे पर हंगामा हुआ और जेपी नड्डा ने इस बात पर कड़ा विरोध जताया कि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं होना चाहिए.”

Parliament Live Updates: झूठ बोल रही भाजपा… डीके शिवकुमार के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर खरगे का ऐलान

राज्यसभा में जेपी नड्डा ने विपक्ष के नेता पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘पहले उन्होंने तेलंगाना में मुसलमानों को आरक्षण देने की कोशिश की. अब डीके शिवकुमार कह रहे हैं कि संविधान कांग्रेस ने दिया है और कांग्रेस इसे बदल सकती है.” …

स्वास्थ्य मंत्री के सदन में बोलते ही जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और फिर राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.

Parliament Live Updates: ‘कभी नहीं बदला जाएगा संविधान…’ डीके शिवकुमार के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर खरगे का ऐलान

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पष्ट रूप से कहा कि संविधान को कभी बदला नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से संविधान की रक्षा करती आई है और आगे भी करती रहेगी.

खरगे ने डीके शिवकुमार के मुस्लिम आरक्षण पर दिए बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने सत्ताधारी बीजेपी पर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.

Parliament Live Updates: संविधान की धज्जियां उड़ाने का प्रयास… डीके शिवकुमार के बयान पर हमलावर जेपी नड्डा

राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने भी डीके शिवकुमार के मुस्लिम आरक्षण पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जो कांग्रेस पार्टी संविधान की बहुत बड़ी रक्षक बनती है, इस तरह से संविधान की धज्जियां उड़ाने का प्रयास कर रही. संविधान में डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने स्पष्ट किया है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. यह संविधान का एक स्वीकार्य सिद्धांत हैं, लेकिन कर्नाटक में कॉन्ट्रैक्ट में 4 प्रतिशत रिजर्वेशन द‍िया जाता है.’

Parliament Live Updates: डीके शिवकुमार के बयान पर लोकसभा में भी हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही शुरुआती हंगामे के बाद दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू हुई, लेकिन सदन में एक बार फिर जोरदार हंगामा देखा गया. इस कारण लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

Parliament Live Updates: डीके शिवकुमार के बयान पर राज्यसभा में भिड़ गए खरगे और रिजिजू

मुस्लिम आरक्षण को लेकर कर्नाटक के डीके शिवकुमार के दिए बयान पर राज्यसभा में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच गर्मागर्म बहस देखने को मिली.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एनडीए सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कोई संविधान नहीं बदल सकता, कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता। ये (NDA सांसदों की ओर इशारा करते हुए) भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं.’

वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठाकर कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान की गरिमा को धूमिल किया है. अगर हिम्मत है तो आज ही डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से इस्तीफा मांगें.’

Parliament Live Updates: डायमंड स्टेट्स समिट में मुस्लिम आरक्षण पर क्या बोले थे शिवकुमार, जिस पर मचा बवाल

मुस्लिम आरक्षण पर दिए डी. के. शिवकुमार के बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है. NEWS18 इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट में दिए इंटरव्यू में डीके शिवकुमार ने मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन की तरफ इशारा किया था. इसे लेकर आज संसद के दोनों लोकसभा और राज्यसभा में खूब हंगामा देखा गया. बीजेपी बाद BJP ने डीके शिवकुमार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान बदलना चाहती है.

दरअसल सरकारी ठेकों में 4 फीसदी आरक्षण के कांग्रेस सरकार के प्रस्ताव को लेकर NEWS18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी ने डीके शिवकुमार से सवाल किया कि संविधान में भी धर्म के आधार पर आरक्षण मान्य नहीं है तो यह लागू कैसे होगा. इस पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा, ‘हां मैं सहमत हूं, देखते हैं, देखते हैं, कोर्ट क्या कहता है, हमने कुछ शुरुआत की है, मुझे पता है कि लोग कोर्ट जाएंगे, अच्छे दिन का इंतज़ार करते हैं, अच्छे दिन आएंगे, बहुत सारे बदलाव हैं, संविधान बदलेगा, ऐसे फैसले भी हैं जो संविधान को बदल देते हैं.’

Parliament Live Updates: डीके शिवकुमार ने DSS में मुस्लिम आरक्षण पर कही ऐसी बात, बीजेपी आगबबूला

संसद का बजट सत्र आज सोमवार से फिर शुरू हुआ, लेकिन दिन की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई. लोकसभा की कार्यवाही जहां शुरू होते ही हंगामे के चलते 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा में मुस्लिम आरक्षण को लेकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बयान पर खूब गर्मागर्मी दिखी. राज्यसभा में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने इस दौरान कांग्रेस को घेरते हुए तीखे सवालों किए.

रिजिजू ने शिवकुमार के रविवार को News18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट में दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और पूछा कि वह भारत के संविधान को बदलने की मंशा क्यों रखती है.रिजिजू ने राज्यसभा में कहा, “डीके शिवकुमार को सदन और भारत की जनता को बताना चाहिए कि कांग्रेस भारत के संविधान को क्यों बदलना चाहती है। यह एक गंभीर मुद्दा है. संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है, और इसे लेकर इस तरह के बयान चिंता पैदा करते हैं.’

Parliament Live Updates: राज्यसभा सभापति धनखड़ ने क्यों बुलाई सभी दलों की बैठक

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाकर सभी दलों से सहयोग की अपील की है. यह बैठक सुबह 11 बजे उनके कक्ष में होगी, जिसमें संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. धनखड़ ने कहा, ‘संसद का यह मंदिर लोकतंत्र की गरिमा का प्रतीक है. सभी दलों को मिलकर इसे सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’ यह कदम पिछले सत्रों में हुए हंगामे और व्यवधानों को देखते हुए उठाया गया है.

Parliament Live Updates: संसद में आज इन मुद्दों की हो सकती है गूंज

संसद की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी और देर शाम तक चलने की उम्मीद है. इस दौरान मणिपुर की स्थिति, वक्फ संशोधन विधेयक और बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है. विपक्ष ने संकेत दिए हैं कि वह सरकार से मणिपुर हिंसा और आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर जवाब मांगेगा.

Parliament Live Updates: लोकसभा में आज वित्त विधेयक पर चर्चा, हंगामे के आसार

लोकसभा में आज वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी बहस की उम्मीद जताई जा रही है. यह विधेयक वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के समेकित कोष से भुगतान और विनियोजन को अधिकृत करने के लिए पेश किया गया है. सूत्रों के अनुसार, विपक्ष इस विधेयक के कुछ प्रावधानों पर सवाल उठा सकता है, खासकर कर सुधारों और आर्थिक नीतियों को लेकर. इसके अलावा, लोकसभा में जल शक्ति मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के लिए अनुदान मांगों पर भी चर्चा हो सकती है.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!