सरकारी नौकरी को कहा अलविदा, इस लड़की ने खड़ा किया ऐसा बिजनेस कि अब विदेशों से भी आ रहे ऑर्डर!

Last Updated:
दिल्ली की रिया पायल ने सरकारी नौकरी छोड़कर डिजाइनर कैंडल्स का बिजनेस शुरू किया, जिससे कई महिलाओं को रोजगार मिला. उनकी कैंडल्स विदेशों में भी निर्यात हो रही हैं.
दिल्ली की रिया पायल ने सरकारी नौकरी छोड़ शुरू किया कैंडल्स का बिजनेस.
हाइलाइट्स
- रिया पायल ने सरकारी नौकरी छोड़कर कैंडल बिजनेस शुरू किया.
- उनकी कैंडल्स विदेशों में भी निर्यात हो रही हैं.
- रिया कई महिलाओं को रोजगार का अवसर दे रही हैं.
दिल्ली: अक्सर हर छात्र का सपना होता है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छी सरकारी नौकरी मिले, जिससे वह अपनी जिंदगी को सुरक्षित और आरामदायक बना सके. सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और जिनका चयन होता है, उन्हें भाग्यशाली माना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने अच्छी-खासी सरकारी नौकरी मिलने के बाद उसे छोड़ दिया.
दिल्ली की रहने वाली रिया पायल ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में अकाउंटेंट की नौकरी हासिल की थी, जहां उनकी सैलरी 65,000 रुपये से अधिक थी. लेकिन इस नौकरी में उनका मन नहीं लगा क्योंकि वह समाज के लिए कुछ करना चाहती थीं. एक साल तक काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और अपना खुद का बिजनेस शुरू किया, जिससे कई महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है.
मेरठ से शुरू किया बिजनेस, आज विदेश तक पहुंचा
हाल ही में राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित उद्यम उत्सव में रिया ने अपने डिजाइनर कैंडल्स की स्टॉल लगाई, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी. उनकी अनोखी डिजाइन वाली मोमबत्तियां काफी पसंद की जा रही थीं. बातचीत के दौरान रिया ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने मेरठ की कुछ महिलाओं के साथ मिलकर हनी (शहद) बनाने का काम किया. धीरे-धीरे उन्होंने अपना खुद का डिजाइनर कैंडल बिजनेस शुरू कर दिया, जहां वे एक से बढ़कर एक प्रीमियम क्वालिटी की मोमबत्तियां बनाती हैं.
उनकी कैंडल्स की खूबसूरती और क्वालिटी की वजह से उनका बिजनेस तेजी से बढ़ा और महज एक साल में ही 10 लाख रुपये का टर्नओवर हासिल कर लिया. उनकी बनाई कैंडल्स अब दुबई तक भी निर्यात की जा रही हैं.
महिलाओं को दे रही रोजगार
रिया का मानना है कि अगर वह सरकारी नौकरी में ही फंसी रहतीं, तो न तो खुद को आगे बढ़ा पातीं और न ही दूसरों की मदद कर पातीं. आज वह अपने बिजनेस के जरिए कई महिलाओं को रोजगार का अवसर दे रही हैं और उनके आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रही हैं.
उनका यह सफर यह साबित करता है कि अगर जुनून और हिम्मत हो, तो बड़ी से बड़ी नौकरी छोड़कर भी इंसान अपने सपनों को साकार कर सकता है.
Source link