मार्ली गार्नराइटर: ChatGPT ने बताया खून के कैंसर का सच

Last Updated:
फ्रांस में पेरिस की 27 वर्षीय मार्ली गार्नेइटर रात में पसीने-पसीने हो जाती थीं और स्कीन में खुजली भी होती थी. शुरू-शुरू में उन्हें लगा कि ये चिंता और तनाव की वजह से हो रहा है. लेकिन चैटजीपीटी (ChatGPT) पूछा तो …और पढ़ें
मार्ली गार्नराइटर की बीमारी का खुलासा ChatGPT ने पहले ही कर दिया था. (Photo- सोशल मीडिया)
कहते हैं कि शरीर अपनी भाषा में हमें संकेत देता है, लेकिन कई बार हम उसे समझने में चूक जाते हैं. 27 साल की मार्ली गार्नराइटर के साथ भी ऐसा ही हुआ. फ्रांस के पेरिस में रहने वाली मार्ली एक स्ट्रैटजिस्ट (strategist) हैं. जनवरी 2024 में जब उनके पिता की मौत हो गई, तब उन्हें खुद से जुड़ी ऐसी सच्चाई का पता चला, जिसने उनके होश उड़ा दिए. इस सच्चाई के बारे में उन्हें चैटजीपीटी (ChatGPT) ने बताया. दरअसल, पिता के निधन के बाद, मार्ली अक्सर रातों में पसीना-पसीना हो जाती थीं. त्वचा में खुजली भी होती थी और वजन कम होने लगा. शुरू में उन्हें लगा कि ये लक्षण दुख और चिंता का नतीजा है. लेकिन एक दिन उन्होंने जब ChatGPT से इस बारे में पूछा तो उनके होश उड़ गए. चैटजीपीटी ने उनके लक्षणों को देखकर खून के कैंसर की आशंका जताई, तो यह मजाक जैसा लगा. लेकिन डॉक्टरों ने जब अच्छे से जांच किया तो पता चला कि चैटजीपीटी का अनुमान बिल्कुल सही था.
बता दें कि मार्ली के पिता विक्टर को 2022 में कोलन कैंसर का पता चला था. दो साल तक जूझने के बाद जनवरी 2024 में 58 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. इस दुख से उबरते हुए मार्ली ने देखा कि उनका वजन तेजी से कम हो रहा है. वह सामान्य मात्रा में खाना खाती थीं, लेकिन फिर भी पतली होती जा रही थीं. रात में पसीने से तरबतर हो जाना और त्वचा में खुजली भी होती थी. शुरू में लगा कि ये सब पिता की मौत के दुख की वजह से है. उनके डॉक्टर ने भी खून की जांच के बाद यही कहा कि सब ठीक है, यह सिर्फ चिंता की वजह से हो सकता है. लेकिन मई 2024 में एक दिन जिज्ञासावश मार्ली ने अपने लक्षण ChatGPT में डाले. जवाब ने उन्हें हक्का-बक्का कर दिया. AI ने कहा कि यह खून का कैंसर हो सकता है, शायद हॉजकिन्स लिंफोमा. वह हंसीं और दोस्तों को वीडियो भेजकर मजाक उड़ाया. उनके दोस्तों ने भी कहा, “ऐसा कुछ नहीं, डॉक्टर से पूछो.” ऐसे में मार्ली ने इसे नजरअंदाज कर दिया. लेकिन दिसंबर 2024 तक, हालात बदल गए.
मार्ली ने आगे बताया कि क्रिसमस 2024 के आसपास उनकी छाती में लगातार दबाव और थकान महसूस होता था. ऐसे में उन्होंने जनवरी 2025 में एक बार फिर जांच करवाया. इस बार स्कैन में उनके बाएं फेफड़े में एक बड़ा ट्यूमर दिखा. 10 फरवरी, 2025 को बायोप्सी ने सच उजागर किया. मार्ली को हॉजकिन्स लिंफोमा था, एक प्रकार का खून का कैंसर. उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहती थी कि मेरा परिवार फिर से यह दर्द सहे. इसलिए उन्होंने अपनी प्रजनन क्षमता बचाए रखने के लिए अंडे संरक्षित कर लिए. फिर 1 मार्च, 2025 से कीमोथेरेपी शुरू हुई, जो चार से छह बार तक चलेगी. मार्ली कहती हैं, “हमें अपने शरीर को सुनना चाहिए. कई बार हम अपने भीतर की आवाज से कट जाते हैं.” बता दें कि चैटजीपीटी ने उनके लक्षणों को देखकर पहले ही इसका अनुमान लगा लिया था. लेकिन उन्हें और उनके दोस्तों को ये मजाक लगा था. खैर, मार्ली अब धीरे-धीरे कैंसर से रिकवर कर रही हैं और जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी.
Source link