देश/विदेश

कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण पर डीके शिवकुमार के बयान से मचा हंगामा

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने न्यूज18 इंडिया के खास कार्यक्रम ‘डायमंड स्टेट्स समिट’ में रविवार रात मुस्लिम आरक्षण को लेकर एक बयान दिया. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया. यह बयान उस आरक्षण नीति को लेकर है, जिसे कर्नाटक सरकार लागू करने जा रही है. इस नीति को कोर्ट में चुनौती दिए जाने की संभावना है. डीके शिवकुमार ने मुस्लिम आरक्षण पर पूछे गए सवाल पर कहा कि… देखते हैं, इंतजार करते हैं. कोर्ट से जो भी फैसला आएगा, हमने कुछ शुरू किया है. मुझे पता है कि सब कोर्ट जाएंगे. हमें एक अच्छे दिन का इंतजार करना होगा, वह दिन आएगा. बहुत सारे बदलाव हैं, संविधान बदल रहा है, और ऐसे फैसले हैं जो संविधान को बदल देते हैं. इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है. बीजेपी ने डीके शिवकुमार के इस बयान को कांग्रेस की मंशा का सबूत बताया और कहा कि कांग्रेस संविधान को बदलकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. बीजेपी नेताओं ने इसे गैरकानूनी और संविधान के खिलाफ बताया. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हमेशा से राष्ट्रीय हितों को नजरअंदाज कर तुष्टिकरण की राह पर चली है.

मुस्लिम आरक्षण विवाद में ओवैसी की एंट्री, बोले- बिहार में भी मिल रहा मुस्लिम आरक्षण

भाजपा से पूछिए कि क्या बिहार में नहीं मिल रहा मुसलमानों को रिजर्वेशन बैकवर्ड क्लास के आधार पर? वहां ख़त्म करके दिखाए. ये टीडीपी के साथ पावर में हैं आंध्र प्रदेश में. वहां कर के दिखाए. हर चीज इनको मुसलमानों में खतरा नजर आता है. अगर 18 करोड़ की आबादी बैकवर्ड रहेगा तो विकसित भारत कैसे बनेगा?

मुस्लिम आरक्षण: जेपी नड्डा ने कहा- नेता प्रतिपक्ष ने सदन में झूठ बोला

मुस्लिम आरक्षण का मसला गरमा गया है. राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि लीडर का अपोजिशन मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में सरासर झूठ कहा है. कर्नाटक में ठेकेदारी में मुस्लिमों को चार फीसदी रिजर्वेशन दिया जा रहा है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कोई माफी नहीं मांगी है. कांग्रेस पार्टी उसके लिए जिम्मेदार है.

प्रह्लाद जोशी ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना- बोले संविधान के साथ गलत व्यवहार स्वीकार नहीं

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर संविधान के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस संविधान में बदलाव करके मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. जोशी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने कई बार कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना संविधान के खिलाफ है और यह संविधान के नियमों का उल्लंघन करता है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का इस तरह अच्छे दिन बताना संविधान का मजाक उड़ाने जैसा है. जोशी का मानना है कि कांग्रेस संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

डीके शिवकुमार के साथ खड़ी हुईं प्रियंका गांधी, बोलीं- सदन नहीं चलना देना चाहती भाजपा

इस मामले में कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी, डीके शिवकुमार के साथ खड़ा दिख रही हैं. इस पूरे विवाद पर उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा ने मन बना लिया है कि वह सदन को नहीं चलने देगी. बीते कई दिनों से वे बार-बार बहाना कर रहे हैं. वे सदन नहीं चलने दे रहे हैं.

मीडिया नहीं, मुझे भाजपा मिसकोट कर रही- डीके शिवकुमार

इस पूरे विवाद पर डीके शिवकुमार ने कहा कि मीडिया मिसकोट नहीं कर रहा. वह भाजपा है जो मिसकोट कर रही है. वे राजनीतिक लोग हैं. वे देश को भ्रमित करना चाहते हैं. वे फेक न्यूज फैलाने के लिए चर्चित हैं… मैं इस मामले को यहीं नहीं छोड़ूंगा. इसी बयान में बीजेपी के सांसद संबित पात्रा के बयान पर कहा कि अगर वे गांधी परिवार का नाम नहीं लेते हैं तो उनको नींद नहीं आएगी. मुझे इसको लेकर निश्चिततौर पर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी.

डीके शिवकुमार की सफाई- नड्डा से अधिक संवेदनशील-सीनियर पॉलिटिशियन

dk shivakumar: मैं जेपी नड्डा से ज्यादा संवेदनशील सीनियर पॉलिटिशियन हूं. मेरे पास बेसिक कॉमनसेंस है. मैं कहा कि कभी-कभार फैसले के बाद बदलाव हुए हैं. हमने यह नहीं कहा कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं. हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं. हम जानते हैं कि संविधान क्या है… मैंने कहा कि कई बार ऐसे फैसले आए जब संविधान में बदलाव किया गया. मैं इस पर विशेषाधिकार हनन का मसला बनाऊंगा.

dk shivakumar over muslim reservation: डीके शिवकुमार के बयान पर बोले गिरिराज सिंह- भेड़िये का चेहरा सामने आ गया

dk shivakumar over muslim reservation: मुस्लिम आरक्षण को लेकर कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार के बयान पर मचे बवाल के बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भेड़िये का असली चेहरा सामने आ गया है. ये देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहते हैं. इनका दोहरा चरित्र सामने आ गया है. ये सत्ता में आएंगे तो मुस्लिम परस्त राष्ट्र बनाना चाहेंगे.

कांग्रेस बताए कि वह संविधान क्यों बदलना चाहती है- किरेन रिजिजू

राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्हें सदन और भारत की जनता को बताना चाहिए कि कांग्रेस भारत के संविधान को क्यों बदलना चाहती है. कांग्रेस के बड़े नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम खुलेआम कह रहे हैं कि समय आने पर संविधान भी बदला जाता है. वह मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान बदलना चाहते हैं.

कांग्रेस एक हिस्ट्रीशीटर पार्टी- मुख्तार अब्बास नकवी

कांग्रेस पार्टी कॉन्स्टिट्यूशन पर अटैक करने की एक हिस्ट्रीशीटर पार्टी है. कांग्रेस पार्टी ने संविधान के साथ हर वक्त बड़ी बेदर्दी से आक्रमण किया है. जो बात उनके दिल में थी अब जुबान पर आ गई है. कम्युनल वोट के नाम पर वह कांस्टीट्यूशनल कपट करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी और डिप्टी सीएम का यह बयान यह सबूत है. हमेशा यह आधारहीन पॉलिटिक्स करती रही है, लेकिन इसने दिल से संविधान का कभी भी सम्मान नहीं किया.

अंबेडकर विरोधी और एससी/एसटी/ओबीसी समुदायों के खिलाफ है कांग्रेस- शहजाद पूनावाला

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब सच सामने आ गया है. कांग्रेस ने मान लिया कि वह मुसलमानों को गैरकानूनी आरक्षण देने के लिए संविधान बदलना चाहती है. डीके शिवकुमार का बयान इस बात का सबूत है कि कांग्रेस संविधान के लिए सबसे बड़ा खतरा है. यह पार्टी आरक्षण विरोधी, अंबेडकर विरोधी और एससी/एसटी/ओबीसी समुदायों के खिलाफ है. पूनावाला ने कांग्रेस को संविधान और समाज के लिए खतरा बताया.

dk shivakumar over muslim reservation: ठेकों में मुस्लिम समुदाय को 4 फीसदी आरक्षण देती है कर्नाटक सरकार

dk shivakumar over muslim reservation: जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक की सरकार सरकारी ठेकों में चार फीसदी का आरक्षण देती है. वहां के डिप्टी सीएम ने खुद न्यूज18 इंडिया के कार्यक्रम में यह बात कही है.

dk shivakumar over muslim reservation: अमित मालवीय- कहां हैं राहुल गांधी, जो खुद को संविधान का रक्षक बताते हैं

dk shivakumar over muslim reservation: बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, “कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार ने खुलेआम ऐलान किया कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव करेगी. अब राहुल गांधी कहां हैं, जो खुद को संविधान का रक्षक बताते हैं? कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को देश से ऊपर रखा. उन्होंने धर्म के आधार पर देश का विभाजन करवाया और उसके बाद भी मुसलमानों को यहां रोका. इससे बड़ा धोखा नहीं हो सकता. कांग्रेस हिंदुओं के साथ कभी न्याय नहीं करेगी.”

dk shivakumar over muslim reservation: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- कोई नहीं बदल सकता बाबा साहेब का संविधान

dk shivakumar over muslim reservation: राज्यसभा में हंगामे के बीच मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कोई नहीं बदल सकता बाबा साहेब का संविधान. हम भारत जोड़ने का काम करते हैं. भारत को तोड़ने वाले हमें न बताएं.

dk shivakumar over muslim reservation: संसद में जमकर हंगामा, भाजपा बोलीं- कांग्रेस संविधान बदलना चाहती है

dk shivakumar over muslim reservation: डीके शिवकुमार के बयान पर सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान में स्पष्ट है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता. लेकिन, वह संविधान बदलकर मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देना चाहती है.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!