मध्यप्रदेश
2 more general coaches will be added to Shridham Express | श्रीधाम एक्सप्रेस में 2 और जनरल कोच लगेंगे: स्पीपर कोच कम कर, 4 जनरल कोच होने से यात्रियों को भीड़ से मिलेगी राहत – narmadapuram (hoshangabad) News

जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस में अब 2 और जनरल कोच लगेंगे। यह जनरल बोगियां बढ़ने के बाद जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भीड़ की समस्या से हल्की राहत मिलेगी। यात्रियों की सुविधा एवं उनकी यात्रा को अधिक आरामदा
.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि ट्रेन से 2 स्लीपर कोच हटाए गए हैं व इसके स्थान पर 2 सामान्य श्रेणी (जनरल) के कोच जोड़े गए हैं।
संशोधन के बाद इस गाड़ी में 4 सामान्य (जनरल) श्रेणी कोच, 9 शयन यान श्रेणी कोच, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी कोच सहित ट्रेन में कुल 24 कोच रहेंगे। गाड़ी में यह परिवर्तन 26 मई 2025 से होगा।
Source link