Business organizations spread colors in Holi Milan | व्यापारिक संगठनों ने होली मिलन में बिखेरे रंग: उपमुख्यमंत्री देवड़ा समेत कई जनप्रतिनिधियों ने व्यापारियों के साथ खेली फूलों की होली – Bhopal News

भोपाल व्यापारिक समुदाय ने आपसी सौहार्द्र और भाईचारे के संदेश के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) द्वारा हलालपुरा बस स्टैंड, लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन में कार्यक्रम हुआ, जिसमें उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा
.
बीसीसीआई अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इत्र की खुशबू और संगीत की धुनों के बीच व्यापारियों ने होली के रंगों का आनंद लिया। इस दौरान गोविन्द गोयल, कृष्णगोपाल गट्टानी, कृष्ण कुमार बांगड़, आकाश गोयल, रोहित जैन, संजीव जैन, समेत सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

श्रीसराफा एसोसिएशन का होली मिलन
वहीं सर्राफा व्यापारियों ने परंपरा कायम रखते हुए ग्राम फंदा कला, भोपाल-सीहोर हाईवे स्थित निजी रिजॉर्ट में फूलों की होली खेली और सौहार्द्र व एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश अग्रवाल ने की, जबकि संयोजन संजीव गर्ग (गांधी) ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि सांसद आलोक शर्मा और विधायक भगवानदास सबनानी उपस्थित रहे। सैकड़ों व्यापारियों ने ब्रज की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया और फूलों की वर्षा के साथ होली खेली। कार्यक्रम में व्यापारियों ने स्नेह भोज का लुत्फ उठाया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर राजेश कुमार सोनी, अखिलेश मित्तल, सचिन जैन, अमित बिंदल, सुलभ मित्तल, गौरव अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, विजय वर्मा, मनीष मित्तल, तरूण बिंदल, ऋषि अग्रवाल सहित श्री सर्राफा एसोसिएशन के सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
Source link