मध्यप्रदेश

Indore MY Hospital Newborn Dead Body Case | Emergency Unit | MY हॉस्पिटल के बाथरूम में मिला नवजात का शव: सुबह छिपाकर लाई थी एक महिला, इमरजेंसी यूनिट के पास बाथरूम में रखकर चली गई – Indore News


इंदौर के सरकारी एमवाय अस्पताल में सोमवार तड़के एक महिला नवजात शिशु के शव को छोड़कर भाग गई। महिला ने यह काम इतने चुपचाप तरीके से किया कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

.

यह घटना सुबह करीब 6 बजे ग्राउंड फ्लोर स्थित इमरजेंसी यूनिट के पास हुई। सिक्योरिटी स्टाफ ने अस्पताल के पब्लिक टॉयलेट में नवजात शिशु का शव देखा, जबकि कुछ देर पहले वहां ऐसा कुछ नहीं था। बाद में कुछ लोगों ने बताया कि तड़के एक महिला को टॉयलेट में जाते हुए देखा गया था। महिला जिस दिशा से आई थी, वहां कैमरे नहीं हैं। इसलिए अन्य कैमरों के फुटेज देखकर उसकी पहचान की जा रही है।

बाहर से लाया गया नवजात को

अस्पताल स्टाफ और पुलिस का मानना है कि महिला नवजात के शव को कहीं बाहर से लाई और उसे अस्पताल में ठिकाने लगा दिया। दरअसल, एमवाय अस्पताल में अब डिलीवरी नहीं होती, क्योंकि एमटीएच की नई बड़ी बिल्डिंग बनने के बाद वहां ही डिलीवरी कराई जाती है। नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!